लाइव न्यूज़ :

Top 5 Share Today: एक बार फिर HDFC बैंक में लगा सकते हैं दांव, देगा रिटर्न और हो जाएंगे आप मालामाल

By आकाश चौरसिया | Updated: March 13, 2024 10:57 IST

Top 5 Share Today: अगर आप निवेश करने की सोच कर रहे हैं, तो निवेश करने का सही मौका ढूढ़ लें और बिना देर किए निवेश करें। ऐसे आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देइन्वेस्ट करें और सही मौका न ढूढ़े, बस अब निवेश कर डालेंऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैंआपको इन्हें अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो निवेश करिए

Top 5 Share Today: अगर आप इन्वेस्ट करने की सोच कर रहे हैं, तो निवेश करने का सही मौका न ढूढ़े, बस अब निवेश कर डालें।क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। लेकिन, आपको इन्हें अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो निवेश करिए और ज्यादा मुनाफा कमाएं। 

इंटेलेक्ट डिजाइन एरिनासबसे पहले इस फेहरिस्त में इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से सुप्रिया लाइफसाइंस के एक शेयर को आप 1118 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 1074 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 1163 रुपये और दूसरा टारगेट 1205 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 1117.90 रुपए रह सकता है। ब्रेकआउट से तात्पर्य तब होता है, जब किसी परिसंपत्ति की कीमत प्रतिरोध क्षेत्र से ऊपर चली जाती है, या समर्थन क्षेत्र से नीचे चली जाती है। ब्रेकआउट कीमत की संभावना का संकेत देते हैं।

पूनावाला इसके बाद पूनावाला के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 472 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 454 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 490 रुपये और 510 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 471.95 रुपये रह सकता है। असल में आज शेयरों की वसूली और खोए हुए या बेहद पुराने शेयरों का पता लगाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।

ईमुद्रा लिमिटेडईमुद्रा लिमिटेड में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 610 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 585 रुपये, पहला टारगेट 635 रुपये और दूसरा टारगेट 660 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 610.45 है। आज मार्केट में इसके बढ़ने का अनुमान है, इसलिए ऐसे में खरीददार निवेश कर सकते हैं और अपना बेहतर रिटर्न प्राप्त करने में कामयाब हो जाएंगे। 

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेडवहीं, टाटा केमिकल्स शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 2345 रुपये, स्टॉपलॉस 2275 रुपये, पहला टारगेट 2415 रुपये और दूसरा टारगेट 2485 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 2344.40 रहने वाला है। बालकृष्ण के शेयरों की मार्केट में बढ़ने की संभावना है।  

HDFC bankदूसरी ओर एचडीएफसी बैंक शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 1460 रुपये, स्टॉपलॉस 1416 रुपये, पहला टारगेट 1505 रुपये और दूसरा टारगेट 1548 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1459.55 रहने वाला है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टीवहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,250 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,150 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,440 और दूसरा रेसिसटेंस 22,540 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 46,850 और दूसरा सपोर्ट लेवल 46,400 रहेगा। पहला रेसिसटंस 47,770 और दूसरा रेसिसटेंस 48,250 रहगेा। 

टॅग्स :शेयर बाजारshare marketStock market
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?