Top 5 Share today: इंट्राडे में बनाना है पैसा तो ये 5 शेयरों की लिस्ट कर लें तैयार, होगी मोटी कमाई खुलते ही बाजार

By आकाश चौरसिया | Published: June 11, 2024 08:49 AM2024-06-11T08:49:40+5:302024-06-11T09:04:06+5:30

Top 5 Share today: आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

Top 5 Share today If you wants income from intraday to prepare list now benefits into investing | Top 5 Share today: इंट्राडे में बनाना है पैसा तो ये 5 शेयरों की लिस्ट कर लें तैयार, होगी मोटी कमाई खुलते ही बाजार

फाइल फोटो

Highlightsआज बहुत मामूली रुपए में ZUARI के शेयर मिल रहेIFCI के तो शेयर 61 रुपये में है, इसलिए बिना देर किए कर दें निवेशइनके साथ दवाई कंपनी CIPLA के शेयर में भी कर सकते हैं

Top 5 Share today: आप अगर बहुत मामूली दाम पर शेयरों में निवेश करने की सोच रही हैं, तो यह आपके लिए अच्छा ही नहीं बहुत बेहतर मौका है। क्योंकि आज हम उन्हीं चुनिंदा शेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिसका आपको इंतजार है। ऐसे में आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

ZUARI
सबसे पहले इस फेहरिस्त में ZUARI के शेयर की बात आती है, क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से ZUARI के एक शेयर को आप 187 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 177 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 198 रुपये और दूसरा टारगेट 205 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 186.81 रुपए रह सकता है।

जेके पेपर
इस क्रम में दूसरा स्टॉक जेके पेपर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 420 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 399 रुपए है, पहला टारगेट 442 रुपए और दूसरा टारगेट 460 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 419.40 रहेगा। क्रॉसओवर ट्रेडिंग चार्ट पर आज मार्केट में इनके शेयर बढ़ा सकते हैं।  

डालमिया भारत लिमिटेड 
इसके बाद डालमिया भारत लिमिटेड  के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 1876 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 1819 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 1932 रुपये और 1980 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1875.50 रुपये रह सकता है। वहीं, जेएसडबल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त हो सकती है। आज डालमिया लिमिटेड को लेकर हुए अब तक के नुकसान में रिकवरी होने की उम्मीद नजर आ रही है। 

IFCI 
IFCI में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा लगाते हुए दिख सकते हैं और तो इसे आप 61 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 58 रुपये, पहला टारगेट 65 रुपये और दूसरा टारगेट 68 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 60.75 है। आज यह शेयर अपने सीमा से बाहर जा सकते हैं। 

CIPLA
वहीं, CIPLA शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 1535 रुपये, स्टॉपलॉस 1489 रुपये, पहला टारगेट 1582 रुपये और दूसरा टारगेट 1620 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 1534.25 रहने वाला है। इसके अलावा इनके भी भाव सकारात्मक रहने वाले हैं। साथ ही ब्रेकआउट से बाहर निकलने की उम्मीद मार्केट विश्लेषक ने जताई है। 

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 23,110 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 23,000 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 23,370 और दूसरा रेसिसटेंस 23,500 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 49,250 और दूसरा सपोर्ट लेवल 48,890 रहेगा। पहला रेसिसटंस 50,150 और दूसरा रेसिसटेंस 50,500 रहगेा।

Web Title: Top 5 Share today If you wants income from intraday to prepare list now benefits into investing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे