Top 5 intraday Stocks: वोडाफोन, NHPC के शेयरों में आई गिरावट, इन क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश कर आप होंगे सफल

By आकाश चौरसिया | Published: February 27, 2024 11:59 AM2024-02-27T11:59:03+5:302024-02-27T12:14:47+5:30

आज निफ्टी 50 का भाव 0.052 फीसद की बढ़त के साथ 22,130 के हाई पर बना हुआ है और दूसरी तरफ बीएसई 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 2,308.20 के अंकों पर चढ़ गया है।

Top 5 intraday stocks Vodafone, NHPC shares fell you will be successful if you invest in these quality stocks | Top 5 intraday Stocks: वोडाफोन, NHPC के शेयरों में आई गिरावट, इन क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश कर आप होंगे सफल

फाइल फोटो

HighlightsTop 5 intraday Stocks में ये स्टॉक दें सकते हैं अच्छे रिटर्न कुछ शेयरों में आज भी है गिरावट और कुछ में हो सकती हैं बंपर उछाललेकिन, स्टॉपलॉस का रखना होगा खास ध्यान

Top 5 intraday Stocks: आज के मार्केट प्राइस से इन 5 स्टॉक पर निवेश कर सकते हैं। गुरुवार को निचले स्तर से शानदार रिकवरी दिखने के बाद, भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को पूरे सत्र के लिए एक सीमित दायरे में चला गया और डिप के साथ बंद हुए थे। आज निफ्टी 50 का भाव 0.052 फीसद की बढ़त के साथ 22,130 के हाई पर बना हुआ है और दूसरी तरफ बीएसई 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 2,308.20 के अंकों पर चढ़ गया है। लेकिन, मार्केट के रुख से लग रहा है कि आज बढ़त से ज्यादा मार्केट के डिप करने की उम्मीद हो सकती है। 

वोडोफोन-आईडिया के शेयर अभी 2.97 की गिरावट के साथ 16.35 रुपए पर एक स्टॉक की कीमत है और ऐसे में इसके शेयर में निवेश करना अच्छे रिटर्न रहने की उम्मीद है। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ इसके प्रति शेयर की कीमत 329.90 रुपए पर है। इनके अलावा एनएचपीसी का शेयर 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 91.05 रुपए पर मार्केट में रफ्तार धीमी है और इस कारण 1 शेयर की कीमत 91.05 रुपए पर है। 

दूसरी तरफ मार्केट विश्लेषक ने बताया कि जय कॉर्प का आज का भाव 338.50 रुपए पर खरीद सकते हैं,  जिसके लिए लक्ष्य 355 रुपए रखा है और स्टॉप लॉस 330 रुपए हो गया है। इसके बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर 82.85 रुपए पर खरीद सकते हैं, जिसके लिए लक्ष्य 87 रुपए का रखा है और स्टॉप लॉस 80.50 रुपए पर रखना होगा। इनके अलावा हैप्पीएस्ट माइंड्स के प्रति शेयर की कीमत 848.60 रुपए पर खरीदें और इसका लक्ष्य 890 रुपए है, इसके लिए स्टॉप लॉस 830 रुपए हो गया है। यह बात मिंट समाचार की ओर से पुख्ता की गई है। 

इसके लिए पहले आप रिसर्च कर लें, क्योंकि लोकमत समाचार इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। पूरी तरह से आप जांच लें और मार्केट के रुख के हिसाब से निवेश करें। 

Web Title: Top 5 intraday stocks Vodafone, NHPC shares fell you will be successful if you invest in these quality stocks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे