Top 3 Stock: इंफोसिस समेत ये शेयर आज मचा सकते हैं धमाल, आपको कर सकते हैं मालामाल, जानें पूरा अपडेट
By आकाश चौरसिया | Updated: September 4, 2024 09:49 IST2024-09-04T09:12:06+5:302024-09-04T09:49:52+5:30
Top 3 Stock: इंफोसिस, टाटा कम्युनिकेशन्स, एचएएल (HAL) के शेयर मार्केट में बुलिश मोमंटम से नीचे आएंगे, जिससे आपको मदद इस प्रकार मिलेगी कि आप निवेश तो करेंगे टारगेट ज्यादा से ज्यादा 2200 पर रखिए। दूसरी तरफ 1800 पर ही स्टॉप लॉस रोककर आप आज के सफल ट्रेडर बन सकते हैं।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Top 3 Share: भारतीय शेयर बाजार में आज कुछ स्टॉक्स पर पैसा लगाने का सौदा आपके लिए फायदा भरा हो सकता है। इनमें जो मार्केट विश्लेषकों ने बताया कि उस हिसाब से इंफोसिस, टाटा कम्युनिकेशन्स, एचएएल (HAL) जैसे शेयरों की बात निकल कर आ रही है। इसे लेकर स्वास्तिका इंवेस्टमेंट के प्रवेश गौड़ ने दावा करते हुए कह दिया कि बुधवार को ये शेयर धमाल मचाने जा रहे हैं। उनकी मानें तो इंफोसिस के शेयर 2000 रु पर खरीदें, टारगेट प्राइस 2200 का रखें और यही नहीं स्टॉप लॉस 1,800 का रख सकते हैं।
इंफोसिस में बुलिश चार्ट की संभावना जताई जा रही है। इंफोसिस का चार्ट बहुत तेजी से चल रहा है, क्योंकि यह दैनिक चार्ट पर गठन के लिए अच्छा हाई और उतना ही लो स्तर बना सकता है। इंफोसिस के शेयर को 2,000 रुपये के उच्च स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिसके ऊपर 2,200 रुपये तक बड़ी रैली की उम्मीद कर सकते हैं, जबकि निचले स्तर पर, 1,800 रुपये किसी भी सुधार पर मांग स्तर है। गति संकेतक प्रवृत्ति की वर्तमान ताकत का समर्थन करने के लिए सकारात्मक रूप से तैयार हैं।
दूसरी तरफ टाटा कम्युनिकेशनंस का भी लंबा कंसोलिडेट 1700 से 2000 के बीच रहने की उम्मीद है, जो कि 2100 पर ब्रेकऑउट होगा। यह निचले स्तर से नीचे आ कर औसत एक समूह में यह लगभग 1,800 रुपये के स्तर पर एक मजबूत आधार बनाएगा।
हालांकि, जो संकेत है वो कहीं न कहीं लंबे समय के निवेश की ओर इंगित कर रहे हैं और औसतन बाजार से ट्रेडिंग ज्यादा होने की पूरी उम्मीद है। आरएसआई और एमएसीडी नेगेटिव पोजिशन बनाते हुए दिख रहे हैं, जिसमें 2100 रुपए रेसिसटेंस लेवल ये रहेगा। अगर ज्यादा से ज्यादा बाहर निकलेगा, तो 2200 के पास जाएगा। अंत में सपोर्ट लेवल 1800 के पास रखें।
वित्त-वर्ष 2023-2024 में भारी बढ़त के बाद, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने उच्च स्तर से 5,600 रुपये पर मुनाफावसूली दिखाई। अब 4,450 रुपए के स्तर पर समर्थन मिला और उच्च स्तर पर 50-डीएमए लगभग 5,000 रुपये पर बाधा के रूप में बनेगा। लंबी अवधि के लिए 6,000 रुपए के लक्ष्य पर 4,400 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ केवल 5000 रुपए के स्तर से ऊपर नई पोजीशन ले सकते हैं।