टिप्स इंडस्ट्रीज, फेसबुक ने वैश्विक लाइसेंसिंग समझौता किया

By भाषा | Updated: December 28, 2020 12:38 IST2020-12-28T12:38:21+5:302020-12-28T12:38:21+5:30

Tips Industries, Facebook signed global licensing agreement | टिप्स इंडस्ट्रीज, फेसबुक ने वैश्विक लाइसेंसिंग समझौता किया

टिप्स इंडस्ट्रीज, फेसबुक ने वैश्विक लाइसेंसिंग समझौता किया

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर संगीत क्षेत्र की कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज ने सोमवार को कहा कि उसने सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक के साथ अपने संगीत को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए एक वैश्विक लाइसेंस समझौता किया है।

बयान में कहा गया कि इस समझौते के साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता अपने पोस्ट और स्टोरी में टिप्स के संगीत को जोड़ पाएंगे।

टिप्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कुमार तौरानी ने कहा कि फेसबुक के साथ हुए समझौते से दुनिया भर में फेसबुक और इंस्टाग्राम के करोड़ों उपयोगकर्ता अपनी पोस्ट और वीडियो में टिप्स के संगीत को जोड़ सकेंगे।

फेसबुक इंडिया के निदेशक और साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा, ‘‘हम एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां म्यूजिक वीडियो का आनंद लिया जा सकता है, क्योंकि इससे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जुड़ाव और अभिव्यक्ति बढ़ती है। हम अपने संगीत संग्रह को लगातार बढ़ा रहे हैं और टिप्स के साथ साझेदारी से 90 के दशक के सबसे बेहतरीन संगीत के साथ हमारी पेशकश और मजबूत होगी।’’

इस साल की शुरुआत में सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने संगीत लाइसेंस देने के लिए फेसबुक के साथ वैश्विक समझौता किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tips Industries, Facebook signed global licensing agreement

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे