लाइव न्यूज़ :

शेयर बाजार में तेजी लौटी; सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर, आईटी कंपनियों के शेयर चमके

By भाषा | Published: September 02, 2021 6:03 PM

Open in App

एक दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में फिर तेजी लौट आई। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 514 अंक से अधिक उछलकर नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। आईटी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) और बैंक शेयरों में तेजी से बाजार को गति मिली। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 514.33 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,852.54 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 157.90 अंक यानी 0.92 प्रतिशत चढ़कर 17,234.15 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 3.34 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में टीसीएस का शेयर रहा। इसके अलावा, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, डा. रेड्डीज, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहें। सेंसेक्स की तेजी में करीब आधे का योगदान टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल और एचडीएफसी का रहा है। दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड मंहिद्रा के शेयर में सर्वाधिक 2.29 प्रतिशत की गिरावट आयी। कंपनी ने कहा कि वह वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन में 25 प्रतिशत की कमी करेगी। इससे कंपनी का शेयर नीचे आया। गिरावट वाले अन्य शेयरों में बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और एल एंड टी शामिल हैं। इनमें 0.79 प्रतिशत तक की गिरावट रही।सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 लाभ में जबकि आठ नुकसान में रहें।आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘‘अमेरिका में रोजगार के आंकड़े आने से पहले एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बाजारों में शुरूआत सकारात्मक रही। दोपहर के कारोबार में कारोबारियों के लिवाल बने रहने से बाजार में तेजी को और बल मिला।’’जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बेहतर आर्थिक आंकड़ों, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की लिवाली और अमेरिका में रोजगार आंकड़े आने से वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही।’’उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक आंकड़े पूंजीगत सामान और औद्योगिक जैसे प्रमुख क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन का संकेत देते हैं। इसके अलावा, हाल की तेजी के बाद निवेशक वैसे शेयरों को तरजीह दे रहे हैं, जो निवेश के लिहाज से सुरक्षित हो। वाहन क्षेत्र में माह के आधार पर हल्की बिक्री के कारण इस क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी प्रमुख क्षेत्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा।’’ खंडवार सूचकांकों में बीएसई एफएमसीजी, आईटी, उपभोक्ता टिाकऊ और रियल्टी सूचकांक 1.56 प्रतिशत तक मजबूत हुए। जबकि वाहन और तेल एवं गैस क्षेत्र के सूचकांक नुकसान में रहें। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप (मझोली और छोटी कंपनियों) के सूचकांक 0.93 प्रतिशत मजबूत हुए। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो लाभ में रहें जबकि सियोल में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 2 पैसे के मामूली लाभ के साथ 73.06 पर बंद हुई। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 666.66 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारMDH, एवरेस्ट पर फिर लटकी तलवार, सिंगापुर, हॉन्ग-कॉन्ग के बाद नेपाल में आयात और बिक्री पर लगा प्रतिबंध

कारोबारसरकार हमारी 'स्लीपिंग पार्टनर', मैं 'वर्किंग पार्टनर' जिसकी कोई इनकम नहीं, निर्मला सीतारमण के सामने ब्रोकर का छलका दर्द

कारोबारSpice Products Import Guidelines: मसाला उत्पाद को लेकर हंगामा, हांगकांग और सिंगापुर ने एमडीएच और एवरेस्ट को किया बैन, ईटीओ ने जारी किया गाइडलाइन, पढ़िए

विश्वChina Knife Attack: अस्पताल में हमलावर ने चाकू से किया हमला, 2 की मौत, 21 जख्मी

कारोबारShare Market का समय बढ़ाने के प्रस्ताव पर SEBI का इनकार, NSE ने दिया था ये सुझाव

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारAI Jobs: दुनिया के तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक भारत, रेड हैट सीईओ मैट हिक्स ने कहा- एआई पर अगर ठीक से काम हो तो मूल्य सृजन होगा और नए उद्योग को जन्म...

कारोबारStock Market Mutual Fund: भारतीय शेयर पर विश्वास, 16 मई 2024 तक 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश, देखें साल दर साल आंकड़े

कारोबारPublic Sector Banks: 15.94 प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सभी को पीछे छोड़ा, एसबीआई, पीएनबी, बीओआई और बीओबी देखते रह गए, देखें आंकड़े

कारोबारSanjiv Puri: आईटीसी के संजीव पुरी ने 2024-25 के लिए संभाला सीआईआई अध्यक्ष का पदभार

कारोबारयूपी: भदोही में किसान रातों-रात हुआ मालामाल, अचानक से खाते में 99 अरब रु पहुंचे, ऐसे हुआ गोलमाल