विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से डालर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़ा

By भाषा | Updated: December 24, 2020 16:36 IST2020-12-24T16:36:09+5:302020-12-24T16:36:09+5:30

The rupee gained 21 paise against the dollar as foreign exchange flow continued | विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से डालर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़ा

विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से डालर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़ा

मुंबई, 24 दिसंबर विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख बना रहने से बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 73.55 रुपये प्रति डालर (अस्थाई) पर बंद हुआ।

मुद्रा डीलरों ने कहा कि अमेरिकी डालर के विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष कमजोर पड़ने से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 73.66 रुपये प्रति डालर की दर पर हुई। डालर- रुपये की विनिमय दर कारोबार के दौरान ऊंचे में 73.54 रुपये और नीचे में 73.66 रुपये प्रति डालर रही।

कारोबार की समाप्ति पर अंतत: रुपया 73.55 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। पिछले दिन के बंद भाव की तुलना में यह 21 पैसे ऊंचा रहा।

इससे पहले बुधवार को डालर- रुपये की विनिमय दर 73.76 रुपये प्रति डालर रही थी।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.20 प्रतिशत घटकर 90.23 पर रहा।

वैश्विक कच्चे तेल बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.35 प्रतिशत गिरकर 51.02 डालर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee gained 21 paise against the dollar as foreign exchange flow continued

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे