कोविड के नये स्वरूप को लेकर चिंता के बीच रुपया 23 पैसे टूटकर 75.12 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Published: November 29, 2021 06:47 PM2021-11-29T18:47:22+5:302021-11-29T18:47:22+5:30

The rupee fell by 23 paise to 75.12 per dollar amid concerns over the new nature of Kovid | कोविड के नये स्वरूप को लेकर चिंता के बीच रुपया 23 पैसे टूटकर 75.12 प्रति डॉलर पर

कोविड के नये स्वरूप को लेकर चिंता के बीच रुपया 23 पैसे टूटकर 75.12 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 29 नवंबर कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर निवेशकों द्वारा सतर्कता का रुख अख्तियार करने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 75.12 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.84 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्चतम स्तर 74.82 रुपये और निम्नतम स्तर 75.16 रुपये पर गया। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ 75.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 37 पैसे की गिरावट के साथ करीब एक माह के निचले स्तर 74.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

यूरोप में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों और दक्षिण अफ्रीका में नये स्वरूप के सामने आने के बीच निवेशकों में लॉकडाउन को लेकर चिंता फिर उभरने लगी है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 153.43 अंक की तेजी के साथ 57,260.58 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 96.19 पर आ गया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 4.29 प्रतिशत बढ़कर 75.84 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee fell by 23 paise to 75.12 per dollar amid concerns over the new nature of Kovid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे