रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 72.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: March 24, 2021 20:55 IST2021-03-24T20:55:55+5:302021-03-24T20:55:55+5:30

The rupee fell 12 paise to end at 72.55 per dollar. | रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 72.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 72.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 24 मार्च कोरोना वाायरस के बढ़ते मामले को लेकर बढ़ती चिंता के बीच प्रमुख एशियाई मुद्राओं में गिरावट के अनुरूप, विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 12 पैसे टूटकर 72.55 पर बंद हुई।

घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और वैश्विक कच्चे तेल के दाम में तेजी से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 72.51 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72.51 से 72.69 के दायरे में रहा।

अंत में यह 12 पैसे टूटकर 72.55 पर बंद हुआ।

इस बीच, बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 871.13 अंक की गिरावट के साथ 49,180.31 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा की कीमत 3.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे जिन्होंने बुधवार को 1,951.90 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee fell 12 paise to end at 72.55 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे