अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे गिरकर 75.06 पर

By भाषा | Updated: April 23, 2021 10:51 IST2021-04-23T10:51:17+5:302021-04-23T10:51:17+5:30

The rupee fell 12 paise to 75.06 in early trade against the US dollar. | अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे गिरकर 75.06 पर

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे गिरकर 75.06 पर

मुंबई, 23 अप्रैल अमेरिकी डालर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 12 पैसे गिरकर 75.06 रुपये प्रति डालर पर रहा। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत और कोविड- 19 के बढ़ते मामलों से निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है।

विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि विदेशी मुद्रा की निकासी का निवेशकों की धारणा पर असर रहा।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 75.02 रुपये प्रति डालर की दर पर हुई और थोड़ी ही देर में यह और गिरकर 75.06 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। पिछले बंद भाव के मुकाबले इसमें 12 पैसे की गिरावट रही।

बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 74.94 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,32,730 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इन्हें मिलाकर कोविड-19 संक्रमण के अब तक कुल मामले 1,62,63,695 तक पहुंच गये हैं। वहीं इनमें से सक्रिय मामलों की संख्या 24 लाख का आंकड़ा पार कर गई है।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती आंकने वाला डालर सूचकांक शुक्रवार को 0.15 प्रतिशत गिरकर 91.19 अंक पर रहा।

वहीं, कच्चे तेल का ब्रेंट क्रूड वायदा भाव 0.58 प्रतिशत बढ़कर 65.78 डालर प्रति बैरल पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee fell 12 paise to 75.06 in early trade against the US dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे