डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 73.52 रुपये प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: September 16, 2021 17:27 IST2021-09-16T17:27:01+5:302021-09-16T17:27:01+5:30

The rupee depreciated by two paise against the dollar at 73.52 per dollar. | डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 73.52 रुपये प्रति डॉलर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 73.52 रुपये प्रति डॉलर पर

मुंबई, 16 सितंबर विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे की हानि दर्शाता 73.52 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख और विदेशी निधियों के सतत निवेश बढ़ने से रुपये को समर्थन मिला लेकिन कच्चातेल कीमतों के दाम मजबूत होने से लाभ पर अंकुश लग गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.51 रुपये प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित खुला। कारोबार के दौरान 73.52 रुपये के निचले और 73.34 के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की हानि के साथ 73.52 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.50 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत बढ़कर 92.77 हो गया।

वहीं, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.07 प्रतिशत घटकर 75.41 डालर प्रति बैरल रह गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 417.96 अंक की तेजी के साथ 59,141.16 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 232.84 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee depreciated by two paise against the dollar at 73.52 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे