बाजार में छह सत्रों से जारी तेजी पर लगा विराम; सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

By भाषा | Updated: February 9, 2021 18:01 IST2021-02-09T18:01:29+5:302021-02-09T18:01:29+5:30

The market continued to break through six sessions; Sensex, Nifty fall marginally | बाजार में छह सत्रों से जारी तेजी पर लगा विराम; सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

बाजार में छह सत्रों से जारी तेजी पर लगा विराम; सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

मुंबई, नौ फरवरी शेयर बाजारों में पिछले छह सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सूचना प्रौद्योगिकी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) और वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के बीच यह हल्की गिरावट आयी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 487 अंक मजबूत होकर 51,835.86 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था, लेकिन बाद में तेजी बरकरार नहीं रही और अंत में यह 19.69 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,329.08 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.50 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 15,109.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 15,257.10 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमें 3.62 प्रतिशत की गिरावट आयी। नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में बजाज फाइनेंस, आईटीसी, सन फार्मा, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व और टीसीएस शामिल हैं।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, टाइटन, एल एंड टी, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। इनमें 3.70 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और कारोबार समाप्त होने से पहले भारी बिकवाली के कारण लगभग स्थिर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में गिरावट और इक्विटी म्यूचुअल फंड से निकासी का असर बाजार पर पड़ा। ज्यादातर खंडवार सूचकांक नुकसान में रहे। वाहन, औषधि और मीडिया कंपनियों के शेयर सर्वाधिक प्रभावित हुए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि बैंक तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी बनी रही। अतिरिक्त प्रोत्साहन पैकेज और आर्थिक पुनरूद्धार बने रहने की उम्मीद में अमेरिकी बाजार में तेजी जारी रही।’’

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत बढ़त के साथ 60.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 10 पैसे मजबूत होकर 72.87 पर रही।

इधर, शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) घरेलू पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,876.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The market continued to break through six sessions; Sensex, Nifty fall marginally

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे