रुपये की आरंभिक हानि लुप्त, नौ पैसे की तेजी के साथ 72.65 रुपये पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: February 18, 2021 21:08 IST2021-02-18T21:08:27+5:302021-02-18T21:08:27+5:30

The initial loss of the rupee disappeared, gained nine paise to close at Rs 72.65. | रुपये की आरंभिक हानि लुप्त, नौ पैसे की तेजी के साथ 72.65 रुपये पर बंद हुआ

रुपये की आरंभिक हानि लुप्त, नौ पैसे की तेजी के साथ 72.65 रुपये पर बंद हुआ

नयी दिल्ली, 18 फरवरी विदेशी बाजारों में डॉलर की नरमी तथा घरेलू बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह बने रहेने के बीच बृहस्पतिवार को रुपया आरंभिक हानि से उबर कर डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की तेजी के साथ 72.65 पर बंद हुआ।

अन्तर-बैंक विदेशी विनिमय बाजार में घरेलू शेयरों में बिकवाली के बीच रुपये की विनिमय दर गिरावट के साथ 72.76 रुपये प्रति डालर पर खुली। कारोबार के दौरान यह 72.65-- 72.78 के बीच घट बढ़ के बाद अंत में नौ पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 72.65 पर बंद हुई।

बुधवार को रुपया 72.74 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत घटकर 90.71 रह गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 379.14 अंक की हानि के साथ 51,324.69 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,008.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 64.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की तेजी आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The initial loss of the rupee disappeared, gained nine paise to close at Rs 72.65.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे