लाइव न्यूज़ :

सरकार ने 2021-22 के खरीफ मौसम में 10.43 करोड़ टन चावल उत्पादन का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा

By भाषा | Updated: April 30, 2021 17:29 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल सरकार ने शुक्रवार को फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) के खरीफ सत्र में 10.43 करोड़ टन चावल उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो एक नया कीर्तिमान होगा। कृषि मंत्रालय के साथ राज्यों की शुक्रवार को एक बैठक में यह लक्ष्य रखा गया

खरीफ मौसम की मुख्य फसल धान है। इसकी बुवाई जून में दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरुआत के साथ होती है।

कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार पिछले फसल वर्ष के खरीफ सत्र में 10.26 करोड़ टन के लक्ष्य के मुकाबले चावल का उत्पादन 10 करोड़ 37.5 लाख टन रहा।

आगामी खरीफ सत्र के लिए तैयारियों के बारे में राज्यों के साथ चर्चा करते हुए, कृषि आयुक्त एस के मल्होत्रा ​​ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य रहने की संभावना है।

खरीफ सत्र 2021-22 के लिए चावल उत्पादन का लक्ष्य रिकॉर्ड 10.43 करोड़ टन रखा गया है।

उन्होंने चावल के निर्यात में रसायप अवशेषों की उपस्थिति से बचने के लिए राज्यों को चावल में ट्राइसाइक्लाज़ोल और बुप्रोफेज़िन के सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग को प्रोत्साहित करने के अलावा, चावल के संकर तथा सूखा, लवणता और बाढ़-सहिष्णु बीज किस्मों को बढ़ावा देने के लिए कहा।

वर्ष 2021-22 के खरीफ सत्र में मोटे अनाजों का उत्पादन लक्ष्य तीन करोड़ 73.1 लाख टन, तिलहन का 2.62 करोड़ टन और दलहनों का 98.2 लाख टन रखा गया है।

इस वर्ष के खरीफ सत्र के लिए कुल खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य 15 करोड़ 14.3 लाख टन रखा गया है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के इसी खरीफ सत्र में खाद्यान्न उत्पादन 14 करोड़ 79.5 लाख टन का हुआ था, जो उस सत्र के लिए निर्धारित 14 करोड़ 93.5 लाख टन के लक्ष्य से थोड़ा कम था।

मंत्रालय के अनुसार, चालू वर्ष के लिए कपास का उत्पादन लक्ष्य 3.7 करोड़ कपास की गांठ (प्रत्येक गांठ 170 किलोग्राम), गन्ना 38.7 करोड़ टन, जबकि जूट/मेस्ता उत्पादन का लक्ष्य1.06 करोड़ गांठ (प्रत्येक गांठ 180 किलोग्राम) निर्धारित किया गया है।

कृषि लागतों के बारे में, मल्होत्रा ​​ने कहा कि इस वर्ष के खरीफ सत्र में यूरिया की आवश्यकता 177.53 लाख टन, डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) 65.18 लाख टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश (एमओपी) 20.24 लाख टन और एनपीके उर्वरकों की आवश्यकता 61.87 लाख टन रहने की संभावना है।

मंत्रालय का आकलन है कि मक्का और सोयाबीन को छोड़कर अधिकांश खरीफ फसलों के लिए बीज जरुरत से अधिक उपलब्ध है।

मल्होत्रा ​​ने अपनी प्रस्तुति में कहा कि आगामी खरीफ सत्र में मक्का बीज की कमी 73,445 टन आंकी गई है, जबकि सोयाबीन के बीज की 87,656 टन कमी होने का अनुमान है। जिसके बारे में सरकार ने कहा कि इस कमी को राष्ट्रीय बीज निगम, निजी बीज कंपनियों और खेतों से बचाये गये बीज से पूरा किया जायेगा।

हालांकि, पूरे 2021-22 फसल वर्ष के लिए समग्र खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य 30 करारेड़ 73.1 लाख टन रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

क्रिकेटटी20 विश्व कप से बाहर, क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी?, इस खिलाड़ी के साथ खेलेंगे शुभमन गिल?

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारक्रिसमस से पहले खुशखबरी, ब्याज दर 7.15 प्रतिशत, 22 दिसंबर 2025 से लागू, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि ने मीडिल क्लास को दी राहत

कारोबारGold Rate Today: आज सस्ता हुआ सोना, जानें 22 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारफॉक्सकॉन ने भारत में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही नई आईफोन फैक्ट्री में 30,000 नए कर्मचारियों को दी जॉब्स, जानें औसत मासिक सैलरी

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे