सरकार ने वंदिता कौल को बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड में नामित निदेशक नियुक्त किया

By भाषा | Published: May 14, 2021 05:00 PM2021-05-14T17:00:24+5:302021-05-14T17:00:24+5:30

The government appointed Vandita Kaul as a nominated director on the board of Bank of India | सरकार ने वंदिता कौल को बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड में नामित निदेशक नियुक्त किया

सरकार ने वंदिता कौल को बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड में नामित निदेशक नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 14 मई बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि सरकार ने वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव वंदित कौल को बैंक के बोर्ड में अपनी ओर से निदेशक नामित किया है।

बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसे वित्त मंत्रालय से 13 मई, 2021 को वंदिता कौल के नामांकन की जानकारी प्राप्त हुई।

बैंक ऑफ इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया कि सरकार ने वंदिता को तत्काल प्रभाव से बैंक के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में अपने प्रतिनिधि के रुप में नियुक्त किया है। वंदिता वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं।

बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड में कुल आठ सदस्य हैं जिनमें बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अतनु कुमार दास, उसके चार कार्यकारी निदेशक, सरकार एवं रिजर्व बैंक के एक-एक नामित निदेशक और एक शेयरधारक निदेशक शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The government appointed Vandita Kaul as a nominated director on the board of Bank of India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे