अपीलीय न्यायाधिकरण के पूर्व चेयरपर्सन ने कार्यकाल घटाये जाने को न्यायालय में चुनौती दी

By भाषा | Published: September 15, 2021 10:26 PM2021-09-15T22:26:59+5:302021-09-15T22:26:59+5:30

The former chairperson of the Appellate Tribunal challenged the reduction of tenure in the court | अपीलीय न्यायाधिकरण के पूर्व चेयरपर्सन ने कार्यकाल घटाये जाने को न्यायालय में चुनौती दी

अपीलीय न्यायाधिकरण के पूर्व चेयरपर्सन ने कार्यकाल घटाये जाने को न्यायालय में चुनौती दी

नयी दिल्ली, 15 सितंबर राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के पूर्व चेयरपर्सन न्यायमूर्ति अशोक इकबाल सिंह चीमा ने अपना कार्यकाल घटाये जाने को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

मामला मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायाधीश हीमा कोहली की पीठ के समक्ष बृस्पतिवार को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध है।

चीमा ने अपनी याचिका में कार्यकाल कम किये जाने को मनमाना करार दिया है।

इससे पहले, दिन में शीर्ष अदालत ने न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल को ‘जल्दबाजी’ में अपीलीय न्यायाधिकरण का कार्यवाहक चेयरपर्सन बनये जाने पर अप्रसन्नता जतायी थी।

न्यायालय ने इस बात पर ऐतराज जताया था कि चीमा 20 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही ‘जल्दबाजी’ में उन्हें हटाकर न्यायमूर्ति वेणुगोपाल को उनकी जगह नियुक्त कर दिया गया।

वेणुगोपाल को 11 सितंबर, 2021 को अपीलीय न्यायाधिकरण का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The former chairperson of the Appellate Tribunal challenged the reduction of tenure in the court

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे