मई महीने में ग्रामीण दूरसंचार यूजर्स की संख्या में गिरावट, शहरों में बढ़ा आधार

By भाषा | Published: July 19, 2019 06:26 PM2019-07-19T18:26:59+5:302019-07-19T18:26:59+5:30

The decline in the number of rural telecom users in May, increased basis in cities | मई महीने में ग्रामीण दूरसंचार यूजर्स की संख्या में गिरावट, शहरों में बढ़ा आधार

मई महीने में ग्रामीण दूरसंचार यूजर्स की संख्या में गिरावट, शहरों में बढ़ा आधार

देश में ग्रामीण दूरसंचार उपयोगकर्ताओं की संख्या में मई में 0.86 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं शहरी क्षेत्रों में इनका आधार 0.57 प्रतिशत बढ़ा है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आयी है।

इसके अनुसार , ‘‘अप्रैल 2019 में ग्रामीण दूरसंचार उपयोगकर्ताओं की संख्या 51.29 करोड़ थी, जो मई में 50.84 करोड़ रह गयी। इसी अवधि में शहरी उपयोगकर्ताओं का आधार बढ़कर 67.46 करोड़ रहा, जो अप्रैल 2019 में 67.08 करोड़ था।’’ देशभर में कुल दूरसंचार घनत्व 89.92 प्रतिशत रहा, जो अप्रैल में 90.05 प्रतिशत था।

मई में देश में कुल दूरसंचार उपयोगकर्ताओं की संख्या 118.31 करोड़ रही, जो अप्रैल 2019 में 118.37 करोड़ थी। कुल उपयोगकर्ताओं में ग्रामीण दूरसंचार उपयोगकर्ताओं की हिस्सेदारी मई में 42.98 प्रतिशत और शहरी उपयोगकर्ताओं की 57.02 प्रतिशत रही।

ब्रॉडबैंड के कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.67 प्रतिशत बढ़कर मई में 58.15 करोड़ रही, जो अप्रैल में 57.19 करोड़ थी। इसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी रिलायंस जियो की 32.29 करोड़ रही। ब्रॉडबैंड श्रेणी में भारती एयरटेल के उपयोगकर्ताओं का आधार 11.83 करोड़, वोडाफोन आइडिया का 10.9 करोड़ रहा। 

Web Title: The decline in the number of rural telecom users in May, increased basis in cities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे