अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स में बोले सुरेश प्रभु, कहा- एच-1 बी वीजा पर रोक का निर्णय निराशाजनक

By भाषा | Updated: April 26, 2018 15:44 IST2018-04-26T15:44:00+5:302018-04-26T15:44:00+5:30

उन्होंने कहा है कि वीजाओं पर चुनिंदा रोक लगाने का अमेरिकी निर्णय निराशाजनक है और हमें उम्मीद है कि अमेरिका इसमें सुधार करेगा।’

The decision on h1b visa is unfortunate, says suresh prabhu in American chamber of commerce | अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स में बोले सुरेश प्रभु, कहा- एच-1 बी वीजा पर रोक का निर्णय निराशाजनक

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स में बोले सुरेश प्रभु, कहा- एच-1 बी वीजा पर रोक का निर्णय निराशाजनक

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: एच 1 बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को अमेरिका में काम करने से रोकने के निर्णय पर निराशा जाहिर करते हुए भारत ने गुरुवार को उम्मीद जाहिर की कि ट्रंप प्रशासन इस मुद्दे पर पुनर्विचार करेगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में यहां कहा , ‘वीजाओं पर चुनिंदा रोक लगाने का अमेरिकी निर्णय निराशाजनक है और हमें उम्मीद है कि अमेरिका इसमें सुधार करेगा।’

प्रभु ने कहा कि भारत ने पहले ही अमेरिका को अपनी आपत्तियों से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमें इस वास्तविकता को सामने लाना होगा कि अमेरिका में भारतीय कंपनियां वहां की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।’ 

उन्होंने कहा कि आईटी पेशेवर वहां अर्थव्यवस्था में उत्पादकता बढ़ाते हैं तथा सेवाओं में सुधार करते हैं। उन्होंने कहा , ‘हमें लगता है कि अमेरिका को भारत की आपत्तियों को समझना चाहिए।’ प्रभु ने कहा , व्यापार के मुद्दे पर भी भारत ने अमेरिका को अपनी चिंताएं बता दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत को मालवाहक तथा यात्री विमानों की जरूरत होगी और अमेरिका इसका फायदा उठा सकता है।

Web Title: The decision on h1b visa is unfortunate, says suresh prabhu in American chamber of commerce

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे