बीते वित्त वर्ष में चाय का निर्यात घटकर 20.38 करोड़ किलोग्राम पर

By भाषा | Updated: July 19, 2021 18:29 IST2021-07-19T18:29:32+5:302021-07-19T18:29:32+5:30

Tea exports declined to 20.38 million kg in the last financial year | बीते वित्त वर्ष में चाय का निर्यात घटकर 20.38 करोड़ किलोग्राम पर

बीते वित्त वर्ष में चाय का निर्यात घटकर 20.38 करोड़ किलोग्राम पर

कोलकाता, 19 जुलाई बीते वित्त वर्ष 2020-21 में चाय का निर्यात घटकर 20.38 करोड़ किलोग्राम रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में चाय का निर्यात 24.13 करोड़ किलोग्राम रहा था।

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2020-21 में देश से चाय का 5,311.53 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ, जो 2019-20 में 5,457.10 करोड़ रुपये था। इस तरह इसमें मामूली गिरावट हुई।

हालांकि, समीक्षाधीन वर्ष में इकाई मूल्य प्राप्ति 260.64 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि 2019-20 में यह 226.11 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

पिछले वित्त वर्ष (2020-21) में स्वतंत्र देशों के राष्ट्रकुल (सीआईएस) का भारतीय चाय का 4.90 करोड़ किलोग्राम का निर्यात किया गया। सीआईएस देश भारतीय चाय के सबसे बड़े आयातक रहे। हालांकि, एक साल पहले सीआईएस का आयात 5.95 करोड़ किलोग्राम रहा था।

आंकड़ों के अनुसार ईरान को अच्छी गणवत्ता वाली चाय का निर्यात घटकर 2.83 करोड़ किलोग्राम रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4.68 करोड़ किलोग्राम था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tea exports declined to 20.38 million kg in the last financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे