टाटा स्टील ने नैटस्टील होल्डिंग्स में अपनी 100% हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर में बेची

By भाषा | Updated: September 30, 2021 16:52 IST2021-09-30T16:52:06+5:302021-09-30T16:52:06+5:30

Tata Steel sells 100% stake in NatSteel Holdings for $172 million | टाटा स्टील ने नैटस्टील होल्डिंग्स में अपनी 100% हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर में बेची

टाटा स्टील ने नैटस्टील होल्डिंग्स में अपनी 100% हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर में बेची

नयी दिल्ली, 30 सितंबर टाटा स्टील ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सिंगापुर की नैटस्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,275 करोड़ रुपये) में बेच दी है।

नैटस्टील होल्डिंग्स, टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स (टीएसजीएच) सिंगापुर के अधीनस्थ इस्पात विनिर्माण इकाई है। टीएसजीएच भारत की टाटा स्टील लिमिटेड के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष अनुषंगी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "टाटा स्टील ने सिंगापुर की नैटस्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।"

इसमें कहा गया कि टाटा स्टील की अप्रत्यक्ष अनुषंगी टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स (टीएसजीएच) सिंगापुर ने बृहस्पतिवार को टॉपटिप होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (टॉपटिप) के साथ नैटस्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी को 17.2 करोड़ डॉलर (1,275 करोड़ रुपये) के इक्विटी मूल्य पर बेचने के लिए निश्चित समझौता पूरा कर लिया।

टाटा स्टील ने कहा कि बिक्री से होने वाली आय का इस्तेमाल विदेशी ऋण को कम करने के लिए किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Steel sells 100% stake in NatSteel Holdings for $172 million

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे