टाटा स्टील ने ऑक्सीजन आपूर्ति की दैनिक सीमा बढ़ाकर 1,000 टन की
By भाषा | Updated: May 4, 2021 22:47 IST2021-05-04T22:47:27+5:302021-05-04T22:47:27+5:30

टाटा स्टील ने ऑक्सीजन आपूर्ति की दैनिक सीमा बढ़ाकर 1,000 टन की
नयी दिल्ली, चार मई टाटा स्टील ने मंगलवार को कहा कि उसने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिये ऑक्सीजन आपूर्ति की दैनिक सीमा बढ़ाकर 1,000 टन कर दी है।
इससे पहले, कंपनी ने 28 अप्रैल को अपने जमशेदपुर और कलिंगनर संयंत्रों से ऑक्सीजन आपूर्ति सीमा 600 टन प्रतिदिन से बढ़ाकर 800 टन प्रतिदिन करने की घोषणा की थी।
कंपनी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘टाटा स्टील ने सोमवार को 1,000 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति की। कंपनी अब तक विभिन्न राज्यों एवं अस्पतालों को अप्रैल तक कुल 25,700 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी है।’’
कोविड-19 महामारी के बीच ऑक्सीजन की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिये स्टील कंपनियां कोविड मरीजों के इलाज में उपयोग को लेकर तरल रूप में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति विभिन्न राज्यों को कर रही हैं।
इस्पात बनाने वाले कारखाने ‘बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस’ समेत स्टील बनाने की विभिन्न प्रक्रियाओं के लिये ऑक्सीजन बनाती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।