टाटा रियल्टी 2-3 साल बाद आरईआईटी सार्वजनिक पेशकश पर विचार कर सकती है
By भाषा | Updated: December 19, 2021 12:39 IST2021-12-19T12:39:43+5:302021-12-19T12:39:43+5:30

टाटा रियल्टी 2-3 साल बाद आरईआईटी सार्वजनिक पेशकश पर विचार कर सकती है
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने कहा है कि वह अगले 2-3 वर्षों में अपने वाणिज्यिक अचल संपत्ति पोर्टफोलियो को कम से कम 1.2 करोड़ वर्ग फुट तक बढ़ा देगी, जिसके बाद वह रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) के सार्वजनिक निर्गम पर विचार कर सकती है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय दत्त ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कंपनी के पास इस समय किराये पर देने के लिए 70 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक पोर्टफोलियो हैं, जो लगभग पूरी तरह कार्यालय संपत्ति है, और वह विस्तार पर भारी निवेश कर रही है।
टाटा रियल्टी ने शनिवार को ब्रिटेन स्थित निवेश फर्म एक्टिस के साथ साझेदारी में नवी मुंबई में 70 लाख वर्ग फुट की आईटी पार्क परियोजना विकसित करने के लिए अगले 7-8 वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
यह पूछने पर कि क्या कंपनी किसी चरण में आरईआईटी सार्वजनिक निर्गम पर विचार करेगी, दत्त ने कहा, ‘‘हम करेंगे। हमारे पास पहले से ही 70 लाख वर्ग फुट वाणिज्यिक पोर्टफोलियो है। इसलिए, तकनीकी रूप से हम इसे (आरईआईटी) आज कर सकते हैं... लेकिन हम सोच रहे हैं कि अगले 2-3 वर्षों में जब हम अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर लेंगे, तो बाजार का अध्ययन करके तथा अपने भागीदारों के साथ चर्चा करके आरईआईटी के बारे में विचार किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।