टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में जनवरी से करेगी बढ़ोतरी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 17:49 IST2020-12-22T17:49:32+5:302020-12-22T17:49:32+5:30

Tata Motors will increase prices of commercial vehicles from January | टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में जनवरी से करेगी बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में जनवरी से करेगी बढ़ोतरी

नयी दिल्ली 22 दिसंबर भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में आगामी पहली जनवरी से वृद्धि की जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सामान और साधन कीमत बढ़ने तथा विदेशी विनिमय दर के प्रभाव तथा व्यावसायिक वाहनों को बीएस-6 मानक के पेट्रोल और डीजल के अनुकूल बनाने से इन वाहनों के निर्माण की लागत बढ़ी है।

कंपनी का कहना है कि वह अभी तक निर्माण की बढ़ी लागत को खुद ही वहन कर रही थी लेकिन बाजार के रुझान और मजबूती को देखते हुए अब लागत में बढ़ोतरी का कुछ भार उपभोक्ताओं पर डालना जरूरी समझती है।

उसने कहा है, ‘‘ इसके लिए कंपनी तर्कसंगत और उचित ढंग से इन वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।’’

कंपनी भारी से लेकर छोटे सभी खंडों के वाहनों की कीमत बढ़ाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors will increase prices of commercial vehicles from January

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे