टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में बिक्री मार्च में 66,609 इकाई रही
By भाषा | Updated: April 1, 2021 18:44 IST2021-04-01T18:44:16+5:302021-04-01T18:44:16+5:30

टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में बिक्री मार्च में 66,609 इकाई रही
नयी दिल्ली, एक अप्रैल टाटा मोटर्स ने इस साल मार्च में कुल 66,609 वाहन बेचे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी माह में केवल 11,012 वाहन बेचे थे।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 40,609 इकाई रही। जबकि पिछले साल ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित माह में कंपनी ने केवल 7,123 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी।
टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने एक बयान में कहा, ‘‘हम खासकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये लगातार आपूर्ति व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। साथ ही हम देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापार योजना की समीक्षा भी कर रहे है।’’
कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 29,654 इकाई रही। जबकि कंपनी ने पिछले साल मार्च में 5,676 वाहन बेचे थे।
टाटा मोटर्स यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेष चंद्रा ने कहा, ‘‘यात्री वाहन उद्योग में पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अच्छी वृद्धि रही। इसका कारण तुलनात्मक आधार कमजोर होने के साथ व्यक्तिगत उपयोग के लिये वाहनों की मांग में वृद्धि है। इस खंड में मार्च और चौथी तिमाही में नौ साल में सर्वाधिक बिक्री हुई है।’’
वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की कुल बिक्री घरेलू बाजार में 4,64,515 इकाई रही जो 2019-20 के 4,42,051 इकाइयों के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक है।
इसमें कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2,62,773 इकाई रही जो 2019-20 के 3,40,700 इकाइयों के मुकाबले 23 प्रतिशत कम है।
यात्री वाहनों की बिक्री 2020-21 में 2,22,025 इकाई रही जो 2019-20 के 1,31,196 इकाइयों के मुकाबले 69 प्रतिशत अधिक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।