नयी दिल्ली, एक जून टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि मई में उसकी कुल घरेलू बिक्री अप्रैल की तुलना में 38 प्रतिशत घटकर 24,552 इकाई की रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 39,530 वाहन बेचे थे।
कंपनी ने पिछले साल मई में 4,418 इकाई वाहनों की बिक्री की थी।
इस प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री मई में 15,181 इकाई की हुई, जो इस साल अप्रैल की 25,095 इकाई की बिक्री से 40 प्रतिशत कम है।
घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 9,371 इकाई की हुई, जो मार्च में 14,435 इकाई की बिक्री से 35 प्रतिशत कम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।