टाटा मतलब भरोसा और विश्वास?, 31.6 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के साथ देश में नंबर-1 टाटा समूह, देखिए टॉप-10 लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2025 16:55 IST2025-06-27T16:53:57+5:302025-06-27T16:55:04+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी समूह का ब्रांड मूल्य वर्ष 2025 में बढ़कर 6.46 अरब डॉलर हो गया जो पिछले साल 3.55 अरब डॉलर था।

Tata means trust and confidence Tata Group number 1 in country with brand value of $3-6 billion see top 10 list | टाटा मतलब भरोसा और विश्वास?, 31.6 अरब डॉलर ब्रांड मूल्य के साथ देश में नंबर-1 टाटा समूह, देखिए टॉप-10 लिस्ट

file photo

Highlightsअदाणी समूह रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गया है।पिछले साल वह 16वें स्थान पर था।अदाणी समूह का ब्रांड मूल्य 82 प्रतिशत बढ़ा है।

नई दिल्लीः टाटा समूह एक बार फिर देश का सबसे मूल्यवान ब्रांड चुना गया है जबकि अदाणी समूह देश का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ ब्रांड बनकर उभरा है। एक नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 'ब्रांड फाइनेंस' की तरफ से सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड 2025 के बारे में जारी नवीनतम रैंकिंग के मुताबिक, अदाणी समूह अपने आक्रामक और एकीकृत बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करके वृद्धि को गति देने वाले सबसे तेजी से बढ़ते भारतीय ब्रांड के रूप में उभरा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी समूह का ब्रांड मूल्य वर्ष 2025 में बढ़कर 6.46 अरब डॉलर हो गया जो पिछले साल 3.55 अरब डॉलर था।

देखिए टॉप-10 लिस्ट (अरब डॉलर)

1. टाटा समूहः 31.6

2. इन्फोसिसः 16.3

3. एचडीएफसी ग्रुपः 14.2

4. एलआईसीः 13.6

5. रिलायंसः 9.8

6. एसबीआईः 9.6

7. एचसीएल टेकः 8.9

8. एयरटेलः 7.7

9. लार्सन एंड टुब्रो समूहः 7.4

10. महिंद्रा समूहः  7.2

एक साल में ब्रांड मूल्य में 2.91 अरब डॉलर की वृद्धि इस समूह की रणनीतिक स्पष्टता, लचीलापन और सतत वृद्धि को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ब्रांड मूल्य में इस वृद्धि के दम पर अदाणी समूह रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि पिछले साल वह 16वें स्थान पर था।

 

ब्रांड फाइनेंस ने कहा, "अदाणी समूह का ब्रांड मूल्य इस साल 82 प्रतिशत बढ़ा है और यह सबसे तेजी से बढ़ने वाले भारतीय ब्रांड के रूप में उभरा है।" इस ब्रांड रैंकिंग के मुताबिक, टाटा समूह का ब्रांड मूल्य इस साल 10 प्रतिशत बढ़कर 31.6 अरब डॉलर हो गया। इसके साथ ही विविध कारोबारों में सक्रिय टाटा समूह एक बार फिर भारत के सबसे मूल्यवान ब्रांड की सूची में शीर्ष पर रहा।

ब्रांड फाइनेंस ने टाटा समूह के बारे में कहा, "यह ऐतिहासिक मील का पत्थर भारत के बढ़ते आर्थिक प्रभाव और इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन, सेमीकंडक्टर, कृत्रिम मेधा और नवीकरणीय ऊर्जा में रणनीतिक निवेश के साथ टाटा समूह के बहु-क्षेत्रीय प्रभुत्व को बताता है।" रिपोर्ट के मुताबिक, देश का दूसरा सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड इन्फोसिस है जिसका ब्रांड मूल्य 15 प्रतिशत बढ़कर 16.3 अरब डॉलर हो गया है।

यह कंपनी आईटी सेवा क्षेत्र में अग्रणी बनी हुई है। एचडीएफसी ग्रुप 14.2 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है जबकि सार्वजनिक बीमा कंपनी एलआईसी 13.6 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ चौथे स्थान पर है। एचसीएल टेक 8.9 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में 7वें स्थान पर है जबकि लार्सन एंड टुब्रो समूह 7.4 अरब डॉलर नौवां सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड है।

महिंद्रा समूह 7.2 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ इस सूची में 10वें स्थान पर मौजूद है। इस बीच, ताज होटल्स ने लगातार चौथे साल भारत के सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में अपना खिताब बरकरार रखा है। वहीं, एशियन पेंट्स इस साल दूसरा सबसे मजबूत भारतीय ब्रांड रहा है जबकि अमूल तीसरे स्थान पर है।

लंदन स्थित 'ब्रांड फाइनेंस' दुनिया की अग्रणी ब्रांड मूल्यांकन सलाहकार कंपनी है। इसकी वार्षिक रैंकिंग एक व्यापक पद्धति पर आधारित है जिसमें ब्रांड मजबूती सूचकांक, ब्रांड प्रभाव और पूर्वानुमान राजस्व को आधार बनाया जाता है। नवीनतम इंडिया 100 रिपोर्ट के मुताबिक, रैंकिंग में शामिल शीर्ष 100 ब्रांडों का कुल मूल्य अब 236.5 अरब डॉलर हो गया है।

इसने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सतत पूंजीगत व्यय, मजबूत घरेलू मांग और सार्वजनिक-निजी भागीदारी होने से अग्रणी भारतीय ब्रांड वैश्विक अस्थिरता से निपटने के साथ अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

Web Title: Tata means trust and confidence Tata Group number 1 in country with brand value of $3-6 billion see top 10 list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे