Tapti-Kanhan River Project: किसानों को होगा लाभ?, ताप्ती बेसिन पर महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की पहल, सीएम मोहन यादव और देवेंद्र फडणवीस की बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2025 17:42 IST2025-02-07T17:40:12+5:302025-02-07T17:42:37+5:30

Tapti-Kanhan River Project:सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पड़ोसी राज्यों के साथ नदी जल बंटवारे को संतुलित करते हुए किसानों और उद्योगों के हित में कार्य किया जा रहा है।

Tapti-Kanhan River Project farmers benefit Maharashtra-Madhya Pradesh initiative Basin meeting CM Mohan Yadav and Devendra Fadnavis | Tapti-Kanhan River Project: किसानों को होगा लाभ?, ताप्ती बेसिन पर महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश की पहल, सीएम मोहन यादव और देवेंद्र फडणवीस की बैठक

file photo

Highlightsपरियोजना से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी।दोनों राज्यों में ताप्ती जल से करीब 1.23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।

Tapti-Kanhan River Project: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में ताप्ती नदी बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की। इस दौरान मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पड़ोसी राज्यों के साथ नदी जल बंटवारे को संतुलित करते हुए किसानों और उद्योगों के हित में कार्य किया जा रहा है।

 

 

उन्होंने कहा कि इस परियोजना से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों को सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से चर्चा कर ताप्ती और कन्हान नदी की लंबित परियोजनाओं को गति देने का निर्णय लिया गया है। इससे दोनों राज्यों में ताप्ती जल से करीब 1.23 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।

बुरहानपुर, नेपानगर, खकनार, खालवा समेत कई जिलों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही नागपुर को पेयजल उपलब्ध होगा और छिंदवाड़ा में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। डॉ. यादव ने कहा कि केन-बेतवा (उत्तर प्रदेश) और पार्वती-काली-सिंध (राजस्थान) परियोजनाओं के क्रियान्वयन के बाद अब महाराष्ट्र के साथ ताप्ती-कन्हान नदी परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे दोनों राज्यों के जल संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित होगा और कृषि व औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Web Title: Tapti-Kanhan River Project farmers benefit Maharashtra-Madhya Pradesh initiative Basin meeting CM Mohan Yadav and Devendra Fadnavis

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे