तापसी, अनुराग कश्यप पर 2013 में भी छापे पड़े थे, तब मुद्दा नहीं बना था :सीतारमण

By भाषा | Published: March 5, 2021 07:23 PM2021-03-05T19:23:50+5:302021-03-05T19:23:50+5:30

Taapsee, Anurag Kashyap were raided in 2013 as well, then the issue was not made: Sitharaman | तापसी, अनुराग कश्यप पर 2013 में भी छापे पड़े थे, तब मुद्दा नहीं बना था :सीतारमण

तापसी, अनुराग कश्यप पर 2013 में भी छापे पड़े थे, तब मुद्दा नहीं बना था :सीतारमण

नयी दिल्ली, पांच मार्च वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बालीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर आयकर विभाग के छापों का बचाव करने वाले एक बयान में शुक्रवार को कहा कि इन्हीं लोगों पर 2013 में भी आयकर विभाग के छापे डाले गये थे लेकिन तब इसको लेकर कोई मुद्दा नहीं बनाया गया, जैसा आज बनाया जा रहा है।

वित्त मंत्री ने व्यक्तिगत मामलों को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार करते हुये कहा कि यदि कहीं कोई कर चोरी हो रही है तो इसके बारे में पता लगाना राष्ट्रीय हित में है। सीतारमण यहां राष्ट्रीय महिला प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रही थी।

सीतारमण ने इस संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा, ‘‘सबसे पहले मैं किसी ए अथवा बी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। (लेकिन) यहां नाम लिये गये हैं (मैं कहना चाहूंगी) कि इन्हीं नामों पर 2013 में भी छापे डाले गये थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह तब कोई मुद्दा नहीं था (2013 में), लेकिन अब यह मुद्दा बनाया जा रहा है।’’

वित्त मंत्री ने हालांकि 2013 में आयकर विभाग के छापे का क्या परिणाम रहा उसके बारे में कुछ नहीं कहा और न ही इसके बारे में बताया कि पिछले सात सालों के दौरान इस मामले में आगे कोई कार्रवाई की गई।

आयकर विभाग ने तीन मार्च को पन्नू और कश्यप और उनके भागीदारों के टिकानों पर छापे मारे थे। इन्होंने फिल्म बनाने के लिये फेंटॉम फिल्म्स की शुरुआत की थी। जो कि अब बंद हो चुका है। आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा था कि इस संबेध में मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद स्थित ठिकानों पर छापे मारे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taapsee, Anurag Kashyap were raided in 2013 as well, then the issue was not made: Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे