सुजलॉन एनर्जी ने सितंबर तिमाही में 670 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया
By भाषा | Updated: November 11, 2020 11:00 IST2020-11-11T11:00:34+5:302020-11-11T11:00:34+5:30

सुजलॉन एनर्जी ने सितंबर तिमाही में 670 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया
नयी दिल्ली, 11 नवंबर सुजलॉन एनर्जी ने बुधवार को बताया कि व्यय में कमी के चलते सितंबर तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ करीब 670 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने मंगलवार देर रात शेयर बाजार को बताया कि उसने बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 777 करोड़ रुपये की शुद्ध हानि दर्ज की थी।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 736.70 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 817.45 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर में उसका कुल व्यय घटकर 886.43 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,551.16 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।