सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने चेन्नई में खोली शाखा

By भाषा | Updated: November 18, 2020 20:21 IST2020-11-18T20:21:23+5:302020-11-18T20:21:23+5:30

Sumitomo Mitsui Banking Corporation opens branch in Chennai | सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने चेन्नई में खोली शाखा

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने चेन्नई में खोली शाखा

चेन्नई, 18 नवंबर जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) ने बुधवार को कहा कि उसने नयी दिल्ली और मुंबई में दफ्तर खोलने के बाद यहां शाखा कार्यालय खोला है।

नयी शाखा बैंक को दक्षिणी क्षेत्र में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में मदद करेगी।

एसएमबीसी की विज्ञप्ति के अनुसार यह शाखा तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों से काम करने वाली भारतीय और विदेशी कंपनियों कंपनियों की जरूरतों को पूरा करेगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसका कोटक महिंद्रा बैंक और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के साथ गठजोड़ है। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने कोटक महिंद्रा बैंक में 2010 में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी थी जबकि नॉर्दर्न आर्क कैपिटल में दिसंबर 2019 में 5.4 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

एसएमबीसी ने कहा कि वह भारत में अपने परिचालन में 60 करोड़ डॉलर की पूंजी भी डाल रही है। इस पूंजी से मौजूदा संकट की घड़ी में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sumitomo Mitsui Banking Corporation opens branch in Chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे