हिंदुस्तान यूनिलीवर के कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा देंगे सुधीर सीतापति
By भाषा | Updated: May 10, 2021 19:03 IST2021-05-10T19:03:24+5:302021-05-10T19:03:24+5:30

हिंदुस्तान यूनिलीवर के कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा देंगे सुधीर सीतापति
नयी दिल्ली, 10 मई एफएमसीजी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने कहा कि उसके कार्यकारी निदेशक (फूड एंड रिफ्रेशमेंट) सुधीर सितापति संगठन छोड़ रहे हैं और श्रीनंदन सुंदरम उनकी जगह लेंगे। ऐसा कंपनी के शीर्ष स्तर के प्रबंधन में किए जाने वाले बदलाव के तहत होगा।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "श्रीनंदन सुंदरम सुधीर सीतापति की जगह लेंगे जो किसी बाहरी अवसर के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं।"
सुंदरम इस समय एचयूएल में कार्यकारी निदेशक (कस्टमर डेवपलमेंट) हैं।
प्रबंधन समिति में बदलाव एक जुलाई, 2021 से प्रभाव में आएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।