कंपनी के कार्यक्षेत्र वाले ज्यादातर खंडों में फिर जोरदार मांग: क्यूमिन्स इंडिया

By भाषा | Updated: April 4, 2021 18:59 IST2021-04-04T18:59:40+5:302021-04-04T18:59:40+5:30

Strong demand in most segments of the company's vertical again: Cummins India | कंपनी के कार्यक्षेत्र वाले ज्यादातर खंडों में फिर जोरदार मांग: क्यूमिन्स इंडिया

कंपनी के कार्यक्षेत्र वाले ज्यादातर खंडों में फिर जोरदार मांग: क्यूमिन्स इंडिया

मुंबई, चार अप्रैल इंजन और बिजली उपकरण विनिर्माता क्यूमिन्स इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्वथ राम ने कहा कि कंपनी के कार्यक्षेत्र वाले ज्यादातर खंडो में फिर से जोरदार मांग देखने को मिल रही है, हालांकि आपूर्ति पक्ष से जुड़े मुद्दे चुनौती बने हुए हैं।

राम ने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया कि चालू वित्त वर्ष के आम बजट में घोषित हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन से कंपनी के कारोबार को बढ़ावा देगा, क्योंकि क्यूमिन्स ने इन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मांग काफी मजबूत है और हम जोरदार वापसी देख रहे हैं। तीसरी तिमाही और चौथी तिमाही के दौरान हमारे सभी संयंत्रों में लगभग 80-90 प्रतिशत या 95 प्रतिशत तक क्षमता के साथ काम हुआ।’’

उन्होंने कहा कि यदि खंडवार बात करें तो बिजली उत्पादन से जुड़े क्षेत्र, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य सेवा, किराया, डेटा केंद्र और प्रौद्योगिकी से संबंधित उत्पादों में जोरदार मांग दोबारा देखने को मिल रही है।

राम ने कहा कि बाजार में मुख्य रूप से आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी कई चुनौतियां हैं, और इलेक्ट्रॉनिक्स की आपूर्ति एक वैश्विक बाधा के रूप में सामने आई है। ये चुनौतियां अगले दो महीनों तक बनी रहने का अनुमान है।

राम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का विनिर्माण पर बहुत अधिक असर होने की आशंका नहीं है, क्योंकि आम लोग और सरकार, दोनों इस स्थिति के लिए अच्छी तरह तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strong demand in most segments of the company's vertical again: Cummins India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे