Stock Market Updates: घरेलू बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 1,210.68 अंक चढ़ा, निफ्टी 388.35 अंक बढ़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2025 10:29 IST2025-04-11T10:29:00+5:302025-04-11T10:29:33+5:30

Stock Market Updates: अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Stock Market Updates Domestic markets rise in early trade | Stock Market Updates: घरेलू बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 1,210.68 अंक चढ़ा, निफ्टी 388.35 अंक बढ़ा

Stock Market Updates: घरेलू बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 1,210.68 अंक चढ़ा, निफ्टी 388.35 अंक बढ़ा

Stock Market Updates:  घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी लौटी। अमेरिका के भारत पर अतिरिक्त शुल्क को 90 दिन के लिए टालने के फैसले के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने रफ्तार पकड़ी। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,210.68 अंक की बढ़त के साथ 75,057.83 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 388.35 अंक चढ़कर 22,787.50 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। एशियन पेंट्स और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग तथा चीन के शंघाई एसएसई कंपोजिट में मामूली बढ़त दर्ज की गई। वहीं जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। निक्की 225 में चार प्रतिशत तक की गिरावट आई।

अमेरिकी बाजारों में बृहस्पतिवार को तेज उछाल के बाद काफी गिरावट दर्ज की गई। नैस्डैक कंपोजिट में 4.31 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 3.46 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.50 प्रतिशत की गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,358.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। व्हाइट हाउस के कार्यकारी आदेशों के अनुसार, अमेरिका ने इस साल नौ जुलाई यानी 90 दिन के लिए भारत पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला टाल दिया है। 

Web Title: Stock Market Updates Domestic markets rise in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे