Stock Market Today: 7,97,247.7 करोड़ रुपये की बम-बम कमाई?, कई दिन के बाद बाजार में हलचल, जानें सोने और चांदी का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2025 20:51 IST2025-03-05T20:48:47+5:302025-03-05T20:51:12+5:30

Stock Market Today: मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 2.66 प्रतिशत के लाभ में रहा। इस तरह बाजार में चौतरफा लिवाली दर्ज की गई।

Stock Market Today Bomb earning Rs 797247-7 crore market stir several days Gold rose by Rs 300 silver rose Rs 1000 bhai aaj sone ka bhav kya hai sona kaise kharid sakte hai bahut manhanga hai | Stock Market Today: 7,97,247.7 करोड़ रुपये की बम-बम कमाई?, कई दिन के बाद बाजार में हलचल, जानें सोने और चांदी का हाल

file photo

Highlightsबीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।कई दिनों में शेयर बाजार में गिरावट का दौर चल रहा था।3,93,04,041.75 करोड़ रुपये (4.51 अरब डॉलर) हो गया।

Stock Market Today: कई दिनों के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटने के बीच बुधवार को निवेशकों की संपत्ति में करीब आठ लाख करोड़ रुपये का उछाल आया। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 740.30 अंक यानी 1.10 प्रतिशत चढ़कर 73,730.23 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 2.80 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 2.66 प्रतिशत के लाभ में रहा। इस तरह बाजार में चौतरफा लिवाली दर्ज की गई।

बीएसई के सभी क्षेत्रवार सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। तेजी के इस माहौल में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 7,97,247.7 करोड़ रुपये उछलकर 3,93,04,041.75 करोड़ रुपये (4.51 अरब डॉलर) हो गया। इसके पहले कई दिनों में शेयर बाजार में गिरावट का दौर चल रहा था।

सोना 300 रुपये चढ़ा, चांदी में 1,000 रुपये का उछाल

मजबूत वैश्विक रुख के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 300 रुपये बढ़कर 89,300 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को सोने का भाव 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 20 फरवरी को सोना 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी जारी रही, लगातार तीसरे दिन भी बढ़त जारी रही, क्योंकि सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग और कमजोर डॉलर ने सोने को समर्थन दिया।’’ गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी शुल्क के कार्यान्वयन और कनाडा और चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई से व्यापार युद्ध और वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है - ऐसी स्थिति में सुरक्षा के लिए सोने की मांग बढ़ गई है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार तीसरे सत्र में भी तेजी जारी रही।

इसका भाव 300 रुपये बढ़कर 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 88,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत भी मंगलवार के बंद स्तर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

कोटक सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘सोना 2,925 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है, लेकिन इसमें तेजी सीमित है क्योंकि अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कनाडा और मेक्सिको के लिए संभावित शुल्क राहत का सुझाव दिया है।

अगर कोई समझौता हो जाता है और शुल्कों में ढील दी जाती है, तो इससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है।’’ चैनवाला ने यह भी कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के बारे में जानकारी के लिए व्यापारी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं से सेवा पीएमआई आंकड़ों और अमेरिकी निजी पेरोल आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं।

Web Title: Stock Market Today Bomb earning Rs 797247-7 crore market stir several days Gold rose by Rs 300 silver rose Rs 1000 bhai aaj sone ka bhav kya hai sona kaise kharid sakte hai bahut manhanga hai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे