Stock Market Today: बजट सत्र शुरू होने से पहले शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2025 11:28 IST2025-01-31T11:20:38+5:302025-01-31T11:28:27+5:30

Stock Market Today: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे

Stock Market Today Before start of budget session there is a rise in stock market rise in Sensex-Nifty | Stock Market Today: बजट सत्र शुरू होने से पहले शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

Stock Market Today: बजट सत्र शुरू होने से पहले शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

Stock Market Today: अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी रही। केंद्रीय बजट से एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 188.11 अंक की बढ़त के साथ 76,947.92 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 68.6 अंक चढ़कर 23,318.10 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। टाइटन, मारुति, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले और पावर ग्रिड के शेयर भी सबसे अधिक मुनाफे में रहने वालों में शुभार रहे।

वहीं आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग छुट्टियों की वजह से बंद रहे।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,582.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Web Title: Stock Market Today Before start of budget session there is a rise in stock market rise in Sensex-Nifty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे