Stock Market: शेयर बाजार धड़ाम, 928 अंक की गिरावट, निवेशकों को 3.87 लाख करोड़ रुपये की चपत, जानें रुपया, सोना और चांदी का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2023 07:35 PM2023-02-22T19:35:48+5:302023-02-22T19:38:30+5:30

Stock Market: तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,744.98 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market share fall 928 points BSE Sensex investors lost Rs 3-87 lakh crore Rupee down 10 paise 82-89 per dollar Gold up Rs 90 silver up 113 see list | Stock Market: शेयर बाजार धड़ाम, 928 अंक की गिरावट, निवेशकों को 3.87 लाख करोड़ रुपये की चपत, जानें रुपया, सोना और चांदी का हाल

बाजार में पिछले चार दिनों से गिरावट जारी है।

Highlightsवैश्विक स्तर पर तनाव को लेकर भी बाजार में चिंता दिखी। सबसे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बाजार में पिछले चार दिनों से गिरावट जारी है।

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को 928 अंक की गिरावट के साथ निवेशकों को 3.87 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे जारी होने से पहले वैश्विक बाजार में कमजोर रुख रहा।

वैश्विक स्तर पर तनाव को लेकर भी बाजार में चिंता दिखी। इन सबसे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,744.98 अंक पर बंद हुआ। बाजार में गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,87,228.19 करोड़ रुपये घटकर 2,61,33,883.55 करोड़ रुपये पर आ गया।

बाजार में पिछले चार दिनों से गिरावट जारी है। इस दौरान सेंसेक्स 1,574.53 अंक यानी 2.56 प्रतिशत नीचे आया है। चार दिनों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,97,102.05 करोड़ रुपये नीचे आया है। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली दवाब के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चातेल कीमतों में भारी गिरावट से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.79 पर खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 10 पैसे के नुकसान के साथ 82.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपये में 82.89 और 82.79 के बीच घट बढ़ हुई। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 104.23 हो गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.48 प्रतिशत घटकर 81.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 927.74 अंक की गिरावट के साथ 59,744.98 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 525.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सोना 90 रुपये मजबूत, चांदी में 113 रुपये की तेजी

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 90 रुपये मजबूत होकर 56,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 113 रुपये बढ़कर 66,083 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 56,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 21.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘बाजार के आगे के संकेत देने वाले और आगे और ब्याज दर में वृद्धि किये जाने का संकेत देने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे का निवेशकों को इंतजार है। इससे डॉलर सूचकांक में मामूली गिरावट रही और सोने में तेजी देखी गई।’’

Web Title: Stock Market share fall 928 points BSE Sensex investors lost Rs 3-87 lakh crore Rupee down 10 paise 82-89 per dollar Gold up Rs 90 silver up 113 see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे