Stock Market Updates: ब्याज दर पर आरबीआई फैसले, आम बजट प्रभाव पर निर्भर शेयर बाजार, जानें हलचल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2025 08:05 IST2025-02-03T08:03:38+5:302025-02-03T08:05:18+5:30

Stock Market LIVE Updates: निवेशक बजट दस्तावेजों का बारीकी से अध्ययन करेंगे और बाजार का ध्यान कंपनियों की कमाई पर भी होगा।

Stock Market LIVE Updates Stock market depends on RBI decisions on interest rate, impact of general budget, know the movements | Stock Market Updates: ब्याज दर पर आरबीआई फैसले, आम बजट प्रभाव पर निर्भर शेयर बाजार, जानें हलचल

सांकेतिक फोटो

Highlightsशुक्रवार को घोषित होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति पर भी नजर रहेगी।एसबीआई, एलआईसी, एमएंडएम और एनएचपीसी के तिमाही नतीजे आएंगे।विनिर्माण और सेवाओं के लिए पीएमआई आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

Stock Market LIVE Updates: शेयर बाजार का रुख ब्याज दर पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले, कंपनियों की तिमाही आय और वैश्विक रुझानों से तय होगा। विश्लेषकों ने यह अनुमान जताते हुए कहा कि आम बजट का प्रभाव इस सप्ताह भी जारी रह सकता है। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां भी शेयर बाजारों को प्रभावित करेंगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “जनवरी के लिए अमेरिका और भारत का विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) सोमवार को जारी किया जाएगा, जो एक महत्वपूर्ण व्यापक आर्थिक आंकड़ा है। निवेशक बजट दस्तावेजों का बारीकी से अध्ययन करेंगे और बाजार का ध्यान कंपनियों की कमाई पर भी होगा।

इसके अलावा शुक्रवार को घोषित होने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति पर भी नजर रहेगी।” इस सप्ताह एशियन पेंट्स, पीसी ज्वैलर, टाटा पावर, टाइटन, अपोलो टायर्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, एसबीआई, एलआईसी, एमएंडएम और एनएचपीसी के तिमाही नतीजे आएंगे।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “सवाल यह है कि क्या आरबीआई अपना रुख नरम करेगा और इस सप्ताह की मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कटौती की जाएगी? हालांकि, निवेशकों को वैश्विक घटनाक्रमों पर भी नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिक्री बढ़ने से बाजार की भावनाएं कमजोर हो सकती हैं।” उन्होंने कहा कि विनिर्माण और सेवाओं के लिए पीएमआई आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

एंजेल वन के तकनीकी और वायदा-विकल्प खंड के वरिष्ठ विश्लेषक ओशो कृष्णन ने कहा, “इस सप्ताह नीति समीक्षा के नतीजे, दिल्ली विधानसभा चुनाव और अमेरिकी शुल्क वृद्धि से संबंधित गतिविधियों समेत कई महत्वपूर्ण घटनाएं होनी हैं। इनसे कुछ अस्थिरता आ सकती है।” कृष्णन ने आगे कहा कि बजट आ चुका है, लेकिन शनिवार को एफआईआई की भागीदारी बहुत कम थी, इसलिए उनकी वास्तविक प्रतिक्रिया सोमवार को आने का अनुमान है। बाजार पर बजट के असर को समझने के लिए एक-दो दिन रुकने की जरूरत है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रणव हरिदासन ने कहा, “आम बजट काफी हद तक हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा है। इसमें खास तौर पर मध्यम वर्ग के लिए बहुत जरूरी आयकर राहत दी गई, जो खपत और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा।

अनुमान के मुताबिक इसमें प्रतिभूति लेनदेन कर या पूंजी लाभ कर में कोई बदलाव नहीं किया गया।” आम बजट पेश किए जाने के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुले रहे थे। पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 1,315.5 अंक या 1.72 प्रतिशत उछला। एनएसई निफ्टी में 389.95 अंक या 1.68 प्रतिशत की तेजी आई। 

Web Title: Stock Market LIVE Updates Stock market depends on RBI decisions on interest rate, impact of general budget, know the movements

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे