शेयर मार्केट अपडेट: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट

By भाषा | Updated: June 17, 2020 11:00 IST2020-06-17T10:58:51+5:302020-06-17T11:00:04+5:30

कारोबारियों का कहना है कि चीन के साथ बढ़ता सीमा विवाद, वैश्विक बाजारों में गिरावट, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले और विदेशी पूंजी निकासी से निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ी है।

Stock Market Live: Sensex back in the red, Nifty below 9,900 | शेयर मार्केट अपडेट: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक नीचे, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsपेट्रोल का दाम 55 पैसे, डीजल का 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ा, लगातार 11वें दिन बढ़े दामअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे गिरकर 76.25 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

बंबई शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक की गिरावट रही। सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले शेयरों एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट रही। एशियाई बाजारों से भी गिरावट के समाचार थे वहीं विदेशी निवेशकों की बिकवाली से विदेशी मुद्रा की निकासी ने भी जोर पकड़ा।

कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 33,332.96 अंक तक नीचे आने के बाद शरुआती दौर में 225.22 अंक यानी 0.67 प्रतिशत घटकर 33,380 अंक पर रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक यानी करीब 0.57 प्रतिशत घटकर 9,857.60 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में दो प्रतिशत की गिरावट के साथ पावरग्रिड सबसे आगे रहा। इसके बाद एनटीपीसी, स्टेट बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट रही। इसके विपरीत मारुति, टेक महिन्द्रा, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

इससे पहले मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 376.42 अंक यानी 1.13 प्रतिशत बढ़कर 33,605.22 अंक और व्यापक आधार वाला निफ्टी 100.30 अंक यानी 1.02 प्रतिशत बढ़कर 9,914 अंक पर बंद हुआ। एक्सचेंज के अस्थाई आंकडों के मुताबिक इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,478.52 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा 2.22 प्रतिशत घटकर 40.05 डालर प्रति बैरल रह गया।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 81.62 लाख तक पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 4.41 लाख तक पहुंच गई। इस बीच, भारत में कोविड- 19 से एक दिन में मरने वालों की सर्वाधिक संख्या 2003 दर्ज की गई। वहीं 10,974 नये मामले आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,54,065 तक पहुंच गई। 

Web Title: Stock Market Live: Sensex back in the red, Nifty below 9,900

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे