लाइव न्यूज़ :

'अकासा एयर' 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर शुरू करेगी कमर्शियल उड़ान सेवा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 22, 2022 17:26 IST

राकेश झुनझुनवाला की विमानन सेवा कंपनी आकासा ने 28 साप्ताहिक उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है, जो 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर और 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर संचालित होगी।

Open in App
ठळक मुद्दे'अकासा एयर' आगामी 7 अगस्त से कमर्शियल उड़ान की सेवा का संचालन शुरू करेगीआकासा उड़ान सेवा की शरूआत बोइंग 737 मैक्स के जरिये मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर की जाएगीआकासा मुंबई-अहमदाबाद के बाद 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि के लिए हवाई यात्रा संचालित करेगी

दिल्ली: स्टॉक मार्केट इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन सेवा 'अकासा एयर' आगामी 7 अगस्त से कमर्शियल उड़ान की सेवा का संचालन शुरू करेगी। इस मामले में अकासा एयर की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार उड़ान सेवा की शरूआत बोइंग 737 मैक्स के जरिये मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर की जाएगी।

आकासा के अनुसार उसने 28 साप्ताहिक उड़ानों पर टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है, जो 7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर और 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग पर संचालित होगी। शेयर टाइकून कहे जा रहे राकेश झुनझुनवाला की कंपनी अकासा अपनी उड़ान की शुरूआत के लिए एयर दो 737 मैक्स विमानों की सेवाएं लेगी।

इसके लिए बोइंग ने एक मैक्स विमान की डिलीवरी कर दी है जबकि दूसरे विमान की डिलीवरी इस महीने के अंत में होने वाली है।

अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कमर्शियल अफसर प्रवीण अय्यर ने कहा, “हम मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों की शुरूआत नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ करने जा रहे हैं। हम धीरे-धीरे अपने नेटवर्क के विस्तार की योजना पर काम कर रहे हैं और विभिन्न चरणों में क्रमबद्ध तरीके से देश के अधिक शहरों को जोड़ेंगे। इसके लिए हम अपने पहले वर्ष में हर महीने विमानों के बेड़े में दो विमान जोड़ेंगे।"

इससे पहले बीते 7 जुलाई को डीजीसीए ने आकासा को एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) दिया था। जिसके बाद अकासा एयर की ओर जारी बयान में कहा गया था, हमें एओसी का सर्टिफिकेट दिया जाना इस बात की तस्दीक करता है कि कंपनी ने डीजीसीए के सभी नियामक और आवश्यक कानूनों को संतोषजनक ढंग से पूरा कर लिया है।

मालूम हो कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अगस्त 2021 में मैक्स विमानों को अपनी हरी झंडी दी थी। जिसके बाद अकासा एयर ने पिछले साल 26 नवंबर को बोइंग के साथ 72 मैक्स विमान खरीदने के लिए एक समझौते पर दस्तखत किया था।

आकासा की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंत तक एयरलाइन के पास कुल 18 विमान होंगे। उसके बाद हर 12 महीने में कंपनी अपने बेड़े में 12 से 14 विमानों को जोड़ेगी। जिससे कंपनी पांच साल की अवधि में 72 विमानों के अपने बेड़े में शामिल करने की शर्त को पूरा कर लेगी।

आकासा ने पिछले नवंबर में ने बोइंग से कुल 72 737 मैक्स' विमानों को लेने की घोषणा की थी। इसमें बोइंग की ओर से आकास को मिलने वाले विमानों में दो वेरिएंट बोइंग 737-8 और बोइंग 737-8-200 शामिल होंगे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :Rakesh JhunjhunwalaDGCA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय

भारतहवाई यात्रियों की परेशानियों का जिम्मेदार कौन?

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

कारोबारAir Ticket Price: फ्लाइट टिकट?, विमान ईंधन की कीमत 5.4 प्रतिशत बढ़ी, जानें जेब पर असर

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य