Stock Market Holiday: क्या गुड फ्राइडे के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार? जानें यहां
By अंजली चौहान | Updated: April 17, 2025 15:35 IST2025-04-17T15:35:49+5:302025-04-17T15:35:53+5:30
Stock Market Holiday: शनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स), जो भारत का सबसे बड़ा कृषि-कमोडिटी एक्सचेंज है, भी पूरी तरह बंद रहेगा।

Stock Market Holiday: क्या गुड फ्राइडे के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार? जानें यहां
Stock Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार के अवकाश को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसके अनुसार, अगले तीन दिनों तक बाजार बंद रहेंगे। शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे होने की वजह से कल शेयर मार्केट में व्यापार नहीं होगा। गौरतलब है कि निवेशकों और शेयर बाजार पर्यवेक्षकों को सलाह दी गई है कि गुड फ्राइडे के लिए 18 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। इसका मतलब है कि गुड फ्राइडे के लिए कल एनएसई और बीएसई बंद रहेंगे। दूसरे शब्दों में, इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी।
करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और एनडीएस-आरएसटी तथा ट्राई-पार्टी रेपो भी कल बंद रहेंगे, जो 2025 के लिए भारतीय शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची की जानकारी देता है।
कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में, शुक्रवार को किसी भी शिफ्ट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। इसलिए, गुड फ्राइडे पर शेयर बाजार की छुट्टी के कारण कमोडिटी बाजार में भी विस्तारित सप्ताहांत होगा।
अप्रैल 2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां
शेयर बाजार की छुट्टियों की 2025 सूची के अनुसार, अप्रैल 2025 में तीन शेयर बाजार की छुट्टियां हैं: 10 अप्रैल 2025 महावीर जयंती, 14 अप्रैल 2025 डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल 2025 गुड फ्राइडे।
बता दें कि गुड फ्राइडे ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने की याद में मनाया जाता है। यह पवित्र सप्ताह के शुक्रवार को मनाया जाता है, और रविवार को ईस्टर के साथ समाप्त होता है।
गुड फ्राइडे की तिथि ईस्टर संडे के अनुसार निर्धारित की जाती है जो वसंत विषुव के बाद पहली पूर्णिमा के बाद पहला रविवार होता है।
गुड फ्राइडे के बाद अगला बाजार अवकाश 1 मई, 2025 को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर होगा।