Stock Market Highlights: 83,116.19 अंक पर पहुंच गया सेंसेक्स, इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड, 25,388.90 पर बंद हुआ निफ्टी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2024 17:06 IST2024-09-12T17:04:59+5:302024-09-12T17:06:43+5:30

Stock Market Highlights: 1,439.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 82,962.71 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights Sensex reached 83116-19 points record first time in history Nifty closed at 25,388-90 Nifty breaks 25200 crucial resistance long bull candle | Stock Market Highlights: 83,116.19 अंक पर पहुंच गया सेंसेक्स, इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड, 25,388.90 पर बंद हुआ निफ्टी

file photo

Highlightsउछलकर रिकॉर्ड 83,116.19 अंक पर पहुंच गया। उछाल के साथ रिकॉर्ड 25,388.90 अंक पर बंद हुआ।निफ्टी और सेंसेक्स मजबूती के साथ खुले और दोपहर तक एक दायरे में रहे।

Stock Market Highlights: स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान पहली बार 83,000 अंक के स्तर को लांघ गया। एनएसई निफ्टी भी अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्ति से पहले अच्छी लिवाली से पहली बार 83,000 अंक पार पहुंच गया। सूचकांक कारोबार समाप्ति से एक घंटे पहले 1,593.03 अंक यानी 1.95 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 83,116.19 अंक पर पहुंच गया। अंत में यह 1,439.55 अंक यानी 1.77 प्रतिशत चढ़कर अपने अबतक के उच्चतम स्तर 82,962.71 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 470.45 अंक यानी 1.89 प्रतिशत के उछाल के साथ रिकॉर्ड 25,388.90 अंक पर बंद हुआ। मानक सूचकांक कारोबार के दौरान 514.9 अंक चढ़कर रिकार्ड 25,433.35 अंक तक चला गया था। निफ्टी और सेंसेक्स मजबूती के साथ खुले और दोपहर तक एक दायरे में रहे।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे। प्रमुख कंपनियों में नेस्ले एकमात्र कंपनी रही जिसमें गिरावट रही। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि कारोबार के ज्यादातर समय खरीद-बिक्री हल्की रही।

कारोबार के अंतिम एक-दो घंटों में सभी क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ लिवाली से बाजार ऊपर चढ़ा। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग अच्छी बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी रही।

अमेरिकी बाजार बुधवार को तेज बढ़त में रहे थे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, ‘‘अमेरिका में मुद्रस्फीति के आंकड़े बाजार के लिहाज से कुछ सकारात्मक रहे हैं। अगस्त में मुद्रास्फीति बढ़ने की रफ्तार धीमी होकर 2.5 प्रतिशत रही जो इससे पहले 2.9 प्रतिशत थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे फेडरल रिजर्व के सितंबर में मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कमी का रास्ता साफ हुआ है। चूंकि मुख्य (कोर) मुद्रास्फीति 3.2 प्रतिशत पर ऊंची बनी हुई है, ऐसे में फेडरल रिजर्व सतर्क रह सकता है और संभवत: ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती नहीं करेगा और 0.25 प्रतिशत कटौती का विकल्प चुन सकता है।’’

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,755 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत चढ़कर 71.59 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 398.13 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में 122.65 अंक की गिरावट आई थी।

Web Title: Stock Market Highlights Sensex reached 83116-19 points record first time in history Nifty closed at 25,388-90 Nifty breaks 25200 crucial resistance long bull candle

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे