शेयर बाजार स्थिर बंद, टाटा स्टील चार प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: August 11, 2021 16:26 IST2021-08-11T16:26:46+5:302021-08-11T16:26:46+5:30

Stock market closed steady, Tata Steel up 4 percent | शेयर बाजार स्थिर बंद, टाटा स्टील चार प्रतिशत चढ़ा

शेयर बाजार स्थिर बंद, टाटा स्टील चार प्रतिशत चढ़ा

मुंबई, 11 अगस्त शेयरों में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से बुधवार को शेयर बाजारों में सूचकांक करीब करीब स्थिर रहे।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 28.73 अंक यानी 0.05 प्रतिशत फिसलकर 54,525.93 अंक पर बंद हुआ।

वहीं, एनएसई निफ्टी 2.15 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 16,282.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत बढ़त के साथ सर्वाधिक लाभ में टाटा स्टील का शेयर रहा। इसके अलावा एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायसं इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व में प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में कोटक बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘एशियाई तथा अमेरिकी शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच बिकवाली जारी रहने से घरेलू शेयर बाजार शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये।’’

उन्होंने कहा कि छोटी कंपनियों के शेयरों के भाव में अधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर बीएसई की तरफ से किये गये उपायों से छोटी एवं मझोली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव बढ़ा। हालांकि, केवल छोटी कंपनियों तक ही पाबंदियों को लेकर उपाय सीमित रहने के बारे में स्पष्टता के बाद छोटे शेयरों में राहत देखी गयी।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो लाभ में रहे जबकि सियोल में गिरावट रही।

यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stock market closed steady, Tata Steel up 4 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे