Stock Bazar Market Capitalization: शेयर बाजार में हलचल तेज, सेंसेक्स पहली बार 65000 अंक के पार, 29821576.81करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पूंजीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2023 07:32 PM2023-07-03T19:32:44+5:302023-07-03T19:35:16+5:30

Stock Bazar Market Capitalization: बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 486.49 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 65,205.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 581.79 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 65,300.35 अंक तक चला गया था।

Stock Bazar Market Capitalization Sensex crosses 65000 mark first time capitalization record of Rs 29821576-81 lakh crore | Stock Bazar Market Capitalization: शेयर बाजार में हलचल तेज, सेंसेक्स पहली बार 65000 अंक के पार, 29821576.81करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पूंजीकरण

file photo

Highlightsसेंसेक्स पिछले चार कारोबारी सत्रों से लाभ में रहा है।बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,98,21,576.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 7.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

Stock Bazar Market Capitalization: बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सोमवार को 298.21 लाख करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार 65,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ।

सोमवार को सेंसेक्स 486.49 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के उछाल के साथ 65,205.05 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड स्तर है। दिन में कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 581.79 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,300.35 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स पिछले चार कारोबारी सत्रों से लाभ में रहा है।

सेंसेक्स के रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,98,21,576.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 7.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इससे पहले शुक्रवार को भी बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 296.48 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का सिलसिला लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 486 अंक से अधिक उछलकर पहली बार 65,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ। मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में मजबूती आई।

कारोबारियों के अनुसार, सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लि. में अच्छी लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 486.49 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,205.05 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान, एक समय यह 581.79 अंक उछलकर रिकॉर्ड 65,300.35 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133.50 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,322.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 156.05 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 19,345.10 अंक तक चला गया था।

यह लगातार तीसरा दिन है जब दोनों मानक सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 2.53 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा आईटीसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, नेस्ले और टाटा मोटर्स शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहें। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 6,397.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘सकारात्मक घरेलू आंकड़ों और वैश्विक संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत रही।

वैश्विक बाजार को मजबूत आर्थिक आंकड़ों और मंदी की आशंका दूर होने से समर्थन मिला है। भारत का शेयर बाजार का रुख व्यापक है। इसका कारण ऊर्जा, वित्तीय, धातु और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाले क्षेत्रों (एमएफसीजी) का बेहतर प्रदर्शन है।’’

वित्त मंत्रालय के शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जून में 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये रहा है। जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद से यह चौथा मौका है जब कर संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की हाल के वर्षों में प्रमुख उपलब्धियां इस तरह रही हैं-

...तीन जुलाई, 2023: सेंसेक्स अबतक के उच्चतम स्तर 65,205.05 अंक पर बंद।

...30 जून, 2023 - सेंसेक्स 64,718.56 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

...28 जून, 2023 - सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 64,000 अंक के स्तर पर पहुंचा।

...30 नवंबर, 2022 - पहली बार 63,000 अंक के स्तर पर पहुंचा।

...19 अक्टूबर, 2021 - दिन के कारोबार के दौरान 62,000 अंक का आंकड़ा छुआ।

...14 अक्टूबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 61,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...24 सितंबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 60,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...16 सितंबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 59,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...तीन सितंबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 58,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...31 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 57,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...27 अगस्त, 2021 - कारोबार की समाप्ति पर पहली बार 56,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...18 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान पहली बार 56,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...13 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 55,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...चार अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 54,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...सात जुलाई, 2021 - पहली बार दिन की समाप्ति पर 53,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...22 जून, 2021- कारोबार के दौरान पहली बार 53,000 अंक के आंकड़े पर पहुंचा।

...15 फरवरी, 2021 - पहली बार 52,000 अंक के ऊपर आया।

...आठ फरवरी, 2021 - पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद।

...पांच फरवरी, 2021 - दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 51,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...तीन फरवरी, 2021 - पहली बार 50,000 अंक के ऊपर बंद।

...21 जनवरी, 2021 - दिन के कारोबार में पहली बार 50,000 अंक पर पहुंचा।

Web Title: Stock Bazar Market Capitalization Sensex crosses 65000 mark first time capitalization record of Rs 29821576-81 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे