स्टरलाइट पावर ने नांगलबीबरा-बोंगईगांव अंतर-राज्यीय पारेषण परियोजना का अधिग्रहण किया

By भाषा | Updated: December 28, 2021 15:38 IST2021-12-28T15:38:57+5:302021-12-28T15:38:57+5:30

Sterlite Power acquires Nangalbibra-Bongaigaon inter-state transmission project | स्टरलाइट पावर ने नांगलबीबरा-बोंगईगांव अंतर-राज्यीय पारेषण परियोजना का अधिग्रहण किया

स्टरलाइट पावर ने नांगलबीबरा-बोंगईगांव अंतर-राज्यीय पारेषण परियोजना का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर बिजली पारेषण बुनियादी ढांचा विकास से जुड़ी स्टरलाइट पावर ने पीएफसी कंसल्टिंग से नांगलबीबरा-बोंगईगांव अंतरराज्यीय पारेषण परियोजना का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

नांगलबीबरा-बोंगईगांव ट्रांसमिशन लिमिटेड एक विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) है।

कंपनी इस एसपीवी के जरिये अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) परियोजना का क्रियान्वयन करेगी। यह परियोजना कंपनी ने शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के जरिये अक्टूबर, 2021 में हासिल की थी।

हालांकि, स्टरलाइट पावर ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

इस परियोजना में असम और मेघालय में करीब 300 सर्किट किलोमीटर पारेषण नेटवर्क तथा 320 एमवीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) क्षमता के सबस्टेशन का निर्माण शामिल हैं।

इस परियोजना से असम से मेघालय के पश्चिमी हिस्सों में 1,000 मेगावॉट से अधिक बिजली का पारेषण किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sterlite Power acquires Nangalbibra-Bongaigaon inter-state transmission project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे