स्टेट बैंक ने जमा दरों में की भारी कटौती, MCLR भी घटाया, नई दरें 10 नवंबर से होंगी लागू

By भाषा | Published: November 8, 2019 01:46 PM2019-11-08T13:46:12+5:302019-11-08T13:46:12+5:30

स्टेट बैंक के अनुसार नई दरें 10 नवंबर से लागू होंगी। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार कर्ज पर ब्याज दर में कटौती है।

State Bank reduced interest on fixed deposit, MCLR also reduces by 5bps | स्टेट बैंक ने जमा दरों में की भारी कटौती, MCLR भी घटाया, नई दरें 10 नवंबर से होंगी लागू

स्टेट बैंक ने जमा दरों में की कटौती (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय स्टेट बैंक ने एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती कीजमा रकम की ब्याज दरों में 0.15-0.75 तक की भारी कटौती

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत तक कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की। इसके साथ ही बैंक ने जमा रकम की ब्याज दरों में 0.15-0.75 तक की भारी कटौती की है।

नई दरें 10 नवंबर से लागू होंगी। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार कर्ज पर ब्याज दर में कटौती है। स्टेट बैंक ने बयान में कहा कि इस कटौती के साथ एक साल के ऋण का एमसीएलआर कम होकर 8 प्रतिशत पर आ जाएगा। बैंक ने सावधि जमा पर भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है।

उसने 1 साल से 2 साल तक की अवधि वाले खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। वहीं , सभी परिपक्वता अवधि की थोक सावधि जमा के लिए ब्याज दरों में 0.30 से 0.75 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। 

इससे पहले गुरुवार को एचडीएफसी बैंक ने भी अपना एमसीएलआर घटाया था। बैंक ने 6 महीने, 1 साल और दो साल के लिए एनसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती क्रमश: 8.10 प्रतिशत, 8.30 प्रतिशत और 8.40 प्रतिशत के लिए की।

Web Title: State Bank reduced interest on fixed deposit, MCLR also reduces by 5bps

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे