नयी दिल्ली, 15 दिसंबर एस्सार ऑयल यूके की इकाई स्टैनलो टर्मिनल्स लि. ब्रिटेन में सबसे बड़े जैव ईंधन भंडारण केंद्र के विकास के लिए निवेश करेगी। यह केंद्र इंगलैंड के उत्तर-पश्चिम इलाके में स्थित होगा।
हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह कितना निवेश करेगी।
कंपनी ने एक बयान में में कहा कि यह निवेश ब्रिटेन की सबसे बड़ी थोक तरल भंडारण और ऊर्जा अवसंरचना समाधान प्रदाता इकाई बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
ब्रिटेन में सरकार की तरफ से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने पर जोर के साथ नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।