लाइव न्यूज़ :

वायदा बाजार में नरमी के असर से दिल्ली मंडी में हाजिर तेल तिलहन ठंडे पड़े

By भाषा | Updated: November 24, 2020 20:19 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 24 नवंबर वायदा कारोबार में सीपीओ, सोयाबीन डीगम जैसे आयातित तेलों के भाव लागत खर्च से काफी नीचे होने के कारण दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को लगभग सभी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख दिखाई दिया ।

भारत अपनी लगभग 70 प्रतिशत खाद्य तेल जरुरतों को आयात से पूरा करता है। इन आयातित तेलों में सबसे बड़ा भाग पाम तेल (सीपीओ) का है जिसका इस साल लगभग 80 लाख टन का आयात होने की संभावना है। देश लगभग 50 लाख टन सोयाबीन डीगम, सूरजमुखी और अन्य साफ्ट आयल का आयात करता है। इन दोनों तेलों की कीमत घरेलू तेल तिलहन के मुकाबले काफी सस्ता बैठती हैं। इसमें सॉफ्ट आयल, सोयाबीन डीगम तेल को, सस्ता होने की वजह से सरसों सहित कई अन्य तेलों में सम्मिश्रण (ब्लेंडिंग) के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इन दो तेलों में होने वाली घट बढ़ का असर ज्यादातर तेल कीमतों पर दीखता है।

बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि वर्तमान आयात शुल्क मूल्य के हिसाब से सोयाबीन डीगम का आयात खर्च लगभग 108 रुपये किलो बैठता है जबकि वायदा कारोबार में सोयाबीन डीगम से तैयार होने वाले सोयाबीन रिफाइंड का भाव 105 रुपये और सोयाबीन डीगम का हाजिर भाव 102.70 रुपये किलो का है।

सूत्रों का मानना है कि बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां अन्य बड़ी कंपनियों के साथ विश्व स्तर पर (मलेशिया, शिकागो, चीन इत्यादि स्थानों पर) सिंडिकेट बनाकर वायदा भाव को जानबूझकर नीचे ऊपर चलवाते हैं ताकि स्थानीय उपभोक्ताओं और आयातकों को नुकसान हो। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात को संज्ञान में लेकर ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाना चाहिये ताकि स्थानीय किसान, उपभोक्ता और आयातक परेशान होते हैं।

गुजरात में मूंगफली तेल की मांग है लेकिन किसान सस्ते में बेचने को तैयार नहीं है और सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले मूंगफली तेल महंगा है जिसके कारण मूंगफली तेल तिलहन कीमतें पूर्वस्तर पर टिकी रहीं।

उन्होंने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल तिलहन के भाव मामूली गिरावट दर्शाते बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में सोयाबीन डीगम का भाव आयात खर्च के मुकाबले लगभग सात प्रतिशत कम होने से सोयाबीन तेल तिलहनों की कीमतें हानि दर्शाती बंद हुई। जबकि वायदा कारोबार में सीपीओ का भाव आयात खर्च के मुकाबले लगभग चार प्रतिशत कम होने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट आई।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,170 - 6,220 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,440- 5,490 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,120 - 2,180 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,840 - 1,990 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,960 - 2,070 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,450 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,200 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,270 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,030 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,100 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,600 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,800 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,450 - 4,500 लूज में 4,285 -- 4,315 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

क्रिकेटटी20 विश्व कप से बाहर, क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी?, इस खिलाड़ी के साथ खेलेंगे शुभमन गिल?

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारक्रिसमस से पहले खुशखबरी, ब्याज दर 7.15 प्रतिशत, 22 दिसंबर 2025 से लागू, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि ने मीडिल क्लास को दी राहत

कारोबारGold Rate Today: आज सस्ता हुआ सोना, जानें 22 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारफॉक्सकॉन ने भारत में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही नई आईफोन फैक्ट्री में 30,000 नए कर्मचारियों को दी जॉब्स, जानें औसत मासिक सैलरी

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे