मौके पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्पिनी और वनएमजी लैब्स ने की साझेदारी

By भाषा | Updated: May 24, 2021 17:31 IST2021-05-24T17:31:07+5:302021-05-24T17:31:07+5:30

Spiny and OneMG Labs partner to provide RT-PCR test facility on the spot | मौके पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्पिनी और वनएमजी लैब्स ने की साझेदारी

मौके पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्पिनी और वनएमजी लैब्स ने की साझेदारी

मुंबई, 24 मई पुरानी कारों के ऑनलाइन खुदरा बिक्री मंच स्पिनी ने मौके पर ही आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वनएमजी लैब्स के साथ साझेदारी की है।

साझेदारी के तहत स्पिनी वनएमजी लैब्स को डिलीवरी ट्रक उपलब्ध कराएगी। वनएमजी लैब्स इन ट्रकों का इस्तेमाल गुरुग्राम दिल्ली एवं बेंगलुरु में कुछ जगहों पर मौके पर (जांच के लिए) तेजी से नमूने लेने का अभियान चलाने के लिए करेगी।

स्पिनी ने साथ ही कहा कि वह भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के अनुरूप मौके पर नमूने लेने के अभियान में वनएमजी लैब्स की मदद कर रही है।

कंपनी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसे कोविड-19 जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, वह इन चुनिंदा जगहों पर नमूने दे सकता है।

स्पिनी के संस्थापक और सीईओ नीरज सिंह ने कहा कि देश की चिकित्सा और स्वास्थ्य प्रणाली की मदद के लिए यह अभियान जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spiny and OneMG Labs partner to provide RT-PCR test facility on the spot

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे