सोयाबीन का उत्पादन इस साल 14 प्रतिशत बढ़कर 119 लाख टन हो सकता है: सोपा

By भाषा | Updated: October 10, 2021 20:49 IST2021-10-10T20:49:48+5:302021-10-10T20:49:48+5:30

Soybean production may increase by 14% this year to 11.9 million tonnes: SOPA | सोयाबीन का उत्पादन इस साल 14 प्रतिशत बढ़कर 119 लाख टन हो सकता है: सोपा

सोयाबीन का उत्पादन इस साल 14 प्रतिशत बढ़कर 119 लाख टन हो सकता है: सोपा

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर अधिक बुवाई क्षेत्र और उत्पादकता में सुधार की संभावना से इस साल सोयाबीन का उत्पादन 14 प्रतिशत बढ़कर लगभग 119 लाख टन होने का अनुमान है।

इंदौर स्थित सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) ने रविवार को जारी अपने अनुमान में कहा कि वर्ष 2021 में सोयाबीन का कुल रकबा 119.984 लाख हेक्टेयर है। सरकार का क्षेत्रफल अनुमान 123.677 लाख हेक्टेयर है।

पिछले साल खरीफ सीजन में सोयाबीन का कुल रकबा 118.383 लाख हेक्टेयर था।

सोपा ने कहा, ‘‘वर्ष 2021 में पूरे भारत में सोयाबीन की फसल का अनुमानित कुल उत्पादन 118.889 लाख टन है, जो पिछले साल की तुलना में 14.337 लाख टन (13.71 प्रतिशत) अधिक है।’’

पिछले साल का उत्पादन 104.55 लाख टन था।

एसोसिएशन ने कहा, ‘‘वर्ष 2021 के लिए औसत उपज 991 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर अनुमानित है, जबकि वर्ष 2020 के दौरान 883 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर थी।’’

सोयाबीन खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली एक प्रमुख तिलहन फसल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soybean production may increase by 14% this year to 11.9 million tonnes: SOPA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे