लाइव न्यूज़ :

शिकॉगो एक्सचेंज में तेजी से सोयाबीन तेल-तिलहन के साथ सरसों में सुधार

By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:02 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 जून शिकॉगो एक्सचेंज में दो प्रतिशत के सुधार और सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की मांग निकलने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सोयाबीन तेल-तिलहन के साथ-साथ बिनौला, कच्चा पाम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। जबकि मूंगफली की गर्मी की फसल की मंडियों में आवक बढ़ने से मूंगफली तेल-तिलहन के भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में दो प्रतिशत का सुधार है जिसकी वजह से लगभग सारे खाद्य तेल के भाव में सुधार देखने को मिला। दूसरी ओर मलेशिया एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की गिरावट के बावजूद पामोलीन की मांग निकलने और बेपड़ता कारोबार की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया।

उन्होंने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश के आगरा, सलोनी और राजस्थान के कोटा में सरसों दाना का भाव 7,450 रुपये क्विन्टल से बढ़ाकर 7,500 रुपये क्विन्टल कर दिया गया है। सरसों की मांग 10-15 दिनों में बरसात के दिनों में और बढ़ेगी। पिछले वर्ष जुलाई में सहकारी संस्था हाफेड और नाफेड रोजाना दो से सवा दो लाख बोरी सरसों की बिक्री कर रही थी लेकिन इस बार उसके पास माल नहीं के बराबर है। पिछले वर्ष सरसों में ब्लेंडिंग की अनुमति थी लेकिन इस बार खाद्य नियामक, एफएसएसएआई ने आठ जून से सरसों में किसी भी तेल की ब्लेंडिंग पर रोक लगा दी है और जहां कहीं ब्लेंडिंग वाले सरसों तेल की शिकायत मिल रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार को सरसों के बेहतर दाने का इंतजाम अगली बिजाई के लिए अभी से कर लेना चाहिये। किसानों को सरसों के हाल में जो दाम मिले हैं और अगली फसल के लिए सरसों बीजों का समुचित इंतजाम रहे तो अगली पैदावार लगभग दोगुना होने की संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर डीओसी की भारी मांग निकलने तथा शिकॉगो एक्सचेंज में तेजी की वजह से सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में पर्याप्त सुधार देखने को मिला।

उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की गिरावट होने के बावजूद पामोलीन की मांग होने और बेपड़ता कारोबार की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया।

मूंगफली की गर्मी की फसल की मंडियों में आवक बढ़ने के कारण मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव गिरावट के साथ बंद हुए जबकि स्थानीय मांग होने से बिनौला तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,275 - 7,325 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,445 - 5,590 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,350 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,055 - 2,185 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,300 -2,350 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,400 - 2,500 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,320 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,220 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,480 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,000 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,200 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद-नगर पंचायत में कुल सीट 288, महायुति 212 सीट पर आगे?, ब्रह्मपुरी नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा, 23 में से 21 सीट पर जीत

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय चुनाव परिणाम: नगर परिषद में 246 सीट, भाजपा 100, एनसीपी 33 और शिवसेना 45 सीट पर आगे?

क्रिकेटAshes 2025: एशेज सीरीज़ जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का उड़ाया तगड़ा मज़ाक, पहनी 'रॉनबॉल' शर्ट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारनागपुर नगर निगम चुनावः अगला महापौर भाजपा से हो, नितिन गडकरी ने कहा-विकास कार्य केवल एक ट्रेलर, "फिल्म अभी शुरू होनी बाकी है"

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: आज के ईंधन के दाम: दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक; जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

कारोबारPost Office Scheme: 1000 हजार रुपये से शुरू करें पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 5 साल बाद मिलेगा 4 लाख का निवेश; जानें कैसे मिलेगा फायदा

कारोबारअब UPI और ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें तरीका और इसके फायदे

कारोबारखरीफ के लिए 425 करोड़ रुपए, किसानों से दलहन-तिलहन उपार्जन की केन्द्र ने दी स्वीकृति